Jun 29, 2024

इस 'खूफिया' जगह Apple तैयार करता है iPhone, स्पेस स्टेशन जैसा नजारा

Ashish Kushwaha

​कैलिफोर्निया, अमेरिका ​

कैलिफोर्निया, अमेरिका में स्थित एप्पल का हेडक्वॉर्टर एप्पल पार्क काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है।

Credit: ifuture

​ एप्पल पार्क​

इस एप्पल पार्क को अगर आप ऊपर से देखेंगे तो यह किसी फुटबॉल के मैदान की तरह दिखाई देता है।

Credit: ifuture

Best AI Stock

एप्पल पार्क को बनाने की लागत

एप्पल पार्क को बनाने में 5 बिलियन डॉलर ( करीब 41,500 करोड़ रुपये) की लागत आई जिसमें जमीन की कीमत 160 मिलियन डॉलर (1,328 करोड़ रुपये) रही। सोर्स-iFuture

Credit: ifuture

​ कैंपस 175 एकड़ से ज़्यादा एरिया में फैला​

यह कैंपस 175 एकड़ से ज़्यादा एरिया में फैला है और इसकी 2.8 मिलियन वर्ग फ़ीट की चार मंज़िला गोल आकार की मेन बिल्डिंग में 12,000 से ज़्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

Credit: ifuture

ऑफिस के अंदर कैफे और लेक ​

जैसे ही आप एप्पल पार्क के मेन गेट पर एंट्री लेंगे आपको एक शानदार, 80-फुट ऊंचा कांच गेट दिखेगा। यहीं पर आपको कैफे, बड़ा इवेंट स्पेस और लेक, गार्डन के साथ एक सुंदर आंगन देखने को मिलेगा।

Credit: ifuture

​1000 सीटों वाला ऑडिटोरियम​

हेडक्वॉर्टर की सबसे खास विशेषताओं में से एक 1000 सीटों वाला बेसमेंट ऑडिटोरियम है, जहां एप्पल अपने प्रोडक्ट लॉन्च और कार्यक्रम आयोजित करता है।

Credit: ifuture

​सोलर पैनल से पूरी होती है बिजली की जरूरत​

यहां 17 मेगावाट की बिजली के उत्पादन के लिए सोलर पैनल लगाए गए हैं। जो ऑफिस की जरूरतों को पूरा करती है।

Credit: ifuture

​किसने बनाई बिल्डिंग​

इसे फोस्टर पार्टनर्स ने बनाया है जो कि एक ब्रिटिश वास्तुकला, इंजीनियरिंग कंपनी है।

Credit: ifuture

Thanks For Reading!

Next: अफ्रीका में कितना है सोने-चांदी का रेट, भारत से सस्ता या महंगा