Ravi Vaish
Jun 13, 2023
भारत में आगामी एक्सप्रेसवे मार्गों (Expressway in India) की लिस्ट यहां आप देख सकते हैं, अपने राज्य, शहर में परियोजनाओं के बारे में जानें क्या ये रोड प्रोजेक्ट आपके राज्य या आपके शहर से होकर जाते हैं
Credit: unsplash
अगले कुछ वर्षों में पूरा होने के लिए कई आगामी एक्सप्रेसवे परियोजनाएं हैं साथ ही वे कितनी दूरी तय करते हैं और परियोजना की लागत? ये सब जानें यहां
Credit: unsplash
इसपर अनुमानित 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे, की कुल लंबाई 1350 किमी होगी। दिल्ली से मुंबई के रास्ते में 12 हेलीपैड वाला यह पहला सड़क मार्ग होगा।
Credit: unsplash
परियोजना 594 किलोमीटर में फैलेगी, सड़क मार्ग पर अनुमानित 40,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
Credit: unsplash
मैजिकब्रिक्स के अनुसार, परियोजना की लंबाई लगभग 650 किलोमीटर होगी, जिसमें मुख्य एक्सप्रेसवे की लंबाई 550 किलोमीटर होगी।
Credit: unsplash
लगभग 17,000 करोड़ रुपये के इस सड़क मार्ग की कुल लंबाई 260.85 किलोमीटर होगी।
Credit: unsplash
अमरकंटक को मध्य प्रदेश के जबलपुर, अलीराजपुर और डिंडोरी से जोड़ेगा, जिसकी लागत 31,000 करोड़ रुपये होगी।
Credit: unsplash
29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे पर 8,662 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है और इसका इस्तेमाल रोजाना 3 लाख यात्री करेंगे।
Credit: unsplash
701 किमी की लंबाई के साथ, यह महाराष्ट्र में नागपुर, नासिक, कल्याण, औरंगाबाद, शिर्डी, भिवंडी और वर्धा को जोड़ेगा।
Credit: unsplash
इस परियोजना की कुल लंबाई 464 किमी से अधिक है, इसके पूर्ण होने की समय सीमा 2025 निर्धारित की गई है।
Credit: unsplash
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स