​भारत के Expressway जो आपका सफर कर देंगे आसान​

Ravi Vaish

Jun 13, 2023

भारत में ​आगामी एक्सप्रेसवे मार्गों की लिस्ट​

भारत में आगामी एक्सप्रेसवे मार्गों (Expressway in India) की लिस्ट यहां आप देख सकते हैं, अपने राज्य, शहर में परियोजनाओं के बारे में जानें क्या ये रोड प्रोजेक्ट आपके राज्य या आपके शहर से होकर जाते हैं

Credit: unsplash

​वे कितनी दूरी तय करते हैं​

अगले कुछ वर्षों में पूरा होने के लिए कई आगामी एक्सप्रेसवे परियोजनाएं हैं साथ ही वे कितनी दूरी तय करते हैं और परियोजना की लागत? ये सब जानें यहां

Credit: unsplash

​दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे​

इसपर अनुमानित 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे, की कुल लंबाई 1350 किमी होगी। दिल्ली से मुंबई के रास्ते में 12 हेलीपैड वाला यह पहला सड़क मार्ग होगा।

Credit: unsplash

अंबानी की 'ड्रीम सिटी'

​गंगा एक्सप्रेसवे​

परियोजना 594 किलोमीटर में फैलेगी, सड़क मार्ग पर अनुमानित 40,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Credit: unsplash

​दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे​

मैजिकब्रिक्स के अनुसार, परियोजना की लंबाई लगभग 650 किलोमीटर होगी, जिसमें मुख्य एक्सप्रेसवे की लंबाई 550 किलोमीटर होगी।

Credit: unsplash

​बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेसवे​

लगभग 17,000 करोड़ रुपये के इस सड़क मार्ग की कुल लंबाई 260.85 किलोमीटर होगी।

Credit: unsplash

​नर्मदा एक्सप्रेसवे​

अमरकंटक को मध्य प्रदेश के जबलपुर, अलीराजपुर और डिंडोरी से जोड़ेगा, जिसकी लागत 31,000 करोड़ रुपये होगी।

Credit: unsplash

​द्वारका एक्सप्रेसवे​

29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे पर 8,662 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है और इसका इस्तेमाल रोजाना 3 लाख यात्री करेंगे।

Credit: unsplash

​मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे​

701 किमी की लंबाई के साथ, यह महाराष्ट्र में नागपुर, नासिक, कल्याण, औरंगाबाद, शिर्डी, भिवंडी और वर्धा को जोड़ेगा।

Credit: unsplash

​रायपुर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेसवे​

इस परियोजना की कुल लंबाई 464 किमी से अधिक है, इसके पूर्ण होने की समय सीमा 2025 निर्धारित की गई है।

Credit: unsplash

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टॉम क्रूज के दीवाने कुमार मंगलम, 28 साल में चेयरमैन बन खड़ा किया 5 लाख करोड़ का साम्राज्य

ऐसी और स्टोरीज देखें