टॉम क्रूज के दीवाने कुमार मंगलम, 28 साल में चेयरमैन बन खड़ा किया 5 लाख करोड़ का साम्राज्य
Kashid Hussain
Jun 13, 2023
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला का जन्म 14 जून 1967 को हुआ था
Credit: Twitter
वे अपनी पिता की मृत्यु के बाद सिर्फ 28 साल की उम्र में ग्रुप के चेयरमैन बने थे
Credit: Twitter
फोर्ब्स के अनुसार कुमार मंगलम बिड़ला की नेटवर्थ 1.22 लाख करोड़ रु है
Credit: Twitter
आदित्य बिड़ला ग्रुप की वैल्यूएशन करीब 5 लाख करोड़ रु है
Credit: Twitter
बच्चा बनेगा करोड़पति
अमेरिकी एक्टर टॉम क्रूज की टॉप गन-मॉवरिक बिड़ला की फेवरेट मूवी है
Credit: Twitter
वे CA की पढ़ाई के वर्षों को अपने जीवन की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक मानते हैं
Credit: Twitter
बिड़ला ने CA एग्जाम पहली बार में क्लियर कर लिया था और टॉपर्स में शामिल रहे थे
Credit: BCCL
2005 में बिड़ला अर्न्स्ट एंड यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर-इंडिया रहे थे
Credit: BCCL
उन्हें वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉरम के "यंग ग्लोबल लीडर" होने का भी सम्मान प्राप्त है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: आलीशान घर,4 लग्जरी कार; मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के पास है इतनी दौलत
ऐसी और स्टोरीज देखें