मन्नत के लिए शाहरूख ने क्या-क्या नहीं किया, हालात थे ऐसे कि गौरी को करना पड़ा काम

Kashid Hussain

Sep 21, 2023

​शाहरुख खान का घर​

शाहरुख खान का घर 'मन्नत' बेहद यूनीक है। ये भारत के सबसे आइकॉनिक घरों में से एक है

Credit: BCCL

​6300 करोड़ रु की नेटवर्थ ​

6300 करोड़ रु की नेटवर्थ वाले किंग खान आज मन्नत जैसे कई घर खरीद सकते हैं, जिसकी वैल्यू 200 करोड़ है

Credit: Twitter

​पापड़ बेलने पड़े​

मगर एक समय था जब अपने सपनों के घर मन्नत को खरीदने लिए SRK को काफी पापड़ बेलने पड़े

Credit: Facebook

Special FD Scheme

​सबसे मुश्किल चीजों में से एक​

'द इनर वर्ल्ड ऑफ शाहरुख खान' डॉक्यूमेंट्री में SRK ने मन्नत को उन सबसे मुश्किल चीजों में से एक बताया था, जो उन्होंने अपने जीवन में की हैं

Credit: BCCL

​नहीं था घर​

माता-पिता के देहांत के बाद SRK के पास घर नहीं था। वे ये घर पिता बनने के बाद ले पाए

Credit: BCCL

​संघर्ष करना पड़ा​

मन्नत को खरीदने के लिए SRK को काफी संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि उनके पर्याप्त पैसे नहीं थे

Credit: BCCL

​लोन लेकर घर खरीदा​

उन्होंने लोन लेकर 2001 में इस घर को खरीदा, जिसकी वैल्यू 13.3 करोड़ थी, जबकि SRK के खाते में 2 करोड़ थे

Credit: BCCL

​4 साल में लोन चुकाया​

शाहरुख ने 4 साल में लोन चुका दिया था। हालांकि घर खरीदने के बाद मन्नत को डिजाइन करने के लिए भी पैसे चाहिए थे

Credit: BCCL

पत्नी गौरी ने डिजाइन किया ​

पैसों की कमी के कारण मन्नत को डिजाइन किया शाहरुख की पत्नी गौरी ने, क्योंकि डिजाइनरों की फीस उनके बजट में नहीं थी

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुट्टी लाल को कभी नहीं भूल सकती LIC, काम ऐसा कि हर भारतीय करे नाज

ऐसी और स्टोरीज देखें