मुट्टी लाल को कभी नहीं भूल सकती LIC, काम ऐसा कि हर भारतीय करे नाज

Kashid Hussain

Sep 21, 2023

​सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी​

LIC देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है। BSE पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 4.18 लाख करोड़ रु है

Credit: BCCL

​LIC का इतिहास​

मगर क्या आप जानते हैं कि LIC का इतिहास कितना पुराना है और इसकी जड़ें ब्रिटिश कंपनी से कैसे जुड़ी हैं, आइए जानते हैं

Credit: BCCL

​जीवन बीमा​

जीवन बीमा का आधुनिक रूप 1818 में इंग्लैंड से भारत आया

Credit: BCCL

MF निवेशक करें ये काम

​ओरिएंटल लाइफ इंश्योरेंस ​

यूरोपीय लोगों ने कोलकाता में 1818 में ओरिएंटल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शुरू की। तब शुरू हुई बीमा कंपनियां भारतीयों का बीमा नहीं करती थीं

Credit: BCCL

​बाबू मुट्टीलाल सील​

बाबू मुट्टीलाल सील जैसे कुछ लोगों के प्रयासों से विदेशी कंपनियों ने भारतीयों का भी बीमा शुरू किया

Credit: BCCL

​भारत में बीमा उद्योग​

1912 में लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक्ट पारित होने के बाद 20वीं सदी की शुरुआत में भारत में बीमा उद्योग तेजी से बढ़ा

Credit: BCCL

​बीमा कंपनियों का कारोबार​

1938 तक बीमा कंपनियों की संख्या 44 से 176 पहुंच गई और उनका कारोबार 22.4 करोड़ रु से 298 करोड़ रु हो गया

Credit: BCCL

​1956 रहा अहम साल​

1956 में 245 भारतीय और विदेशी बीमाकर्ताओं और प्रोविडेंट सोसायटीज का कंट्रोल भारत सरकार ने लिया और उनका राष्ट्रीयकरण कर दिया

Credit: BCCL

​LIC की शुरुआत ​

फिर 5 करोड़ रु की कैपिटल और एक संसद के अधिनियम के साथ LIC की शुरुआत की गई

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फौलाद के बने हैं मुकेश अंबानी के समधी, इतना दुख फिर भी लड़कर बनाए 30 हजार करोड़

ऐसी और स्टोरीज देखें