भारत पर फिदा है सऊदी प्रिंस, दिल खोलकर लुटा रहा है खजाना

Kashid Hussain

Nov 7, 2023

​सऊदी अरब के किंग​

सऊदी अरब के किंग सलमान ने अधिक आयु और बीमारी के चलते देश की बागडोर अपने बेटे मोहम्मद को सौंप रखी है

Credit: BCCL

NZ vs SL LIVE SCORE

​मोहम्मद बिन सलमान​

देश के तमाम बड़े मुद्दे और निवेश प्लान मोहम्मद बिन सलमान खुद देखते हैं। उन्हें MBS भी कहा जाता है

Credit: BCCL

​भारत में काफी निवेश​

MBS के नेतृत्व में सऊदी ने भारत में काफी निवेश किया है। सऊदी की कई भारतीय स्टार्टअप में निवेश करने की भी योजना है

Credit: BCCL

इस आईपीओ में है दम

​IPL में निवेश का प्लान​

अब सऊदी अरब 2.5 लाख करोड़ रु की वैल्यू पर IPL में 4160 करोड़ रु निवेश करना चाहता है

Credit: BCCL

​सॉवरेन वेल्थ फंड ​

सऊदी भारत में आसानी से निवेश करने के लिए यहां एक सॉवरेन वेल्थ फंड का ऑफिस भी खोलना चाहता है

Credit: BCCL

​26813 करोड़ रु का निवेश ​

सऊदी ने भारत में अप्रैल 2000 से जून 2023 तक 26813 करोड़ रु का निवेश किया है

Credit: BCCL

​पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड​

ये पैसा सरकार के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (पीआईएफ) के जरिए उन कंपनियों में किया गया है, जो स्टार्टअप स्टेज पार कर चुकी हैं

Credit: BCCL

​जियो में 11367 करोड़ का निवेश​

सऊदी के पीआईएफ ने जियो में 11367 करोड़ और जेडएसी इंडिया ने एसी मशीन और मोटर व्हीकल एसी में 125 करोड़ का निवेश किया है

Credit: BCCL

​100 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना​

सऊदी की भारत 100 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना है, जिस पर हाल ही में पीएम मोदी और एमबीएस ने चर्चा भी की

Credit: BCCL

​ मेगा तेल रिफाइनरी​

इसमें एक मेगा तेल रिफाइनरी भी होगी। जबकि ये सारा निवेश एनर्जी से डिफेंस सेक्टर तक में किया जाएगा

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारतीय मीट के भरोसे हैं ये देश, इन 5 अरबपतियों का है कब्जा

ऐसी और स्टोरीज देखें