भारतीय मीट के भरोसे हैं ये देश, इन 5 अरबपतियों का है कब्जा

Kashid Hussain

Nov 7, 2023

​मीट का एक्सपोर्ट करने वाले देश​

भारत दुनिया के उन टॉप देशों में शामिल है, जो सबसे अधिक मीट का एक्सपोर्ट करते हैं

Credit: iStock

NZ vs SL LIVE SCORE

किन देशों को जाता है मीट

भारत से बफैलो और दूसरे जानवरों का मीट जिन देशों को सबसे अधिक जाता है, उनमें मलेशिया, वियतनाम, मिस्र, इंडोनेशिया और यूएई शामिल हैं

Credit: iStock

​एनिमल प्रोडक्ट्स का निर्यात ​

एपीडा के डेटा के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में भारत से बफैलो मीट समेत एनिमल प्रोडक्ट्स का 32597.39 करोड़ रु का निर्यात हुआ

Credit: iStock

ये आईपीओ दे सकता है लाभ

​डेयरी प्रोडक्ट्स​

इसमें 537.18 करोड़ रु का बकरे का मीट और 2269.85 करोड़ रु के डेयरी प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं

Credit: iStock

​एलानासन्स प्राइवेट लिमिटेड​

2022-23 में जिन कंपनियों ने सबसे अधिक बफैलो मीट एक्सपोर्ट किया, उनमें एलानासन्स प्राइवेट लिमिटेड टॉप पर है

Credit: iStock

​अल-दुआ फूड और आईएफएफ इंडिया फ्रोजन​

लिस्ट में फेयर एक्सपोर्ट्स, एचएमए एग्रो, अल-दुआ फूड प्रोसेसिंग और आईएफएफ इंडिया फ्रोजन फूड्स शामिल हैं

Credit: iStock

​सालाना टर्नओवर ​

एलानासन्स ग्रुप के चेयरमैन हैं इरफान एलाना। कंपनी का सालाना टर्नओवर करीब 1000 करोड़ रु है

Credit: iStock

कौन है चेयरमैन

वलियाकत इब्राहिमकुट्टी अब्दुल सलीम फेयर एक्सपोर्ट्स के एमडी हैं। वहीं एचएमए एग्रो के चेयरमैन हैं गुलजार अहमद

Credit: BCCL

​एचएमओ एग्रो की मार्केट कैप​

बीएसई पर एचएमओ एग्रो की मार्केट कैप 3,511.90 करोड़ है। अल-दुआ फूड प्रोसेसिंग का ऑपरेटिंग रेवेन्यू FY22 में 500 करोड़ से अधिक था

Credit: iStock

​आईएफएफ इंडिया फ्रोजन फूड्स​

आईएफएफ इंडिया फ्रोजन फूड्स ने 2022 में अप्रैल से अक्टूबर तक 620 करोड़ रु का रेवेन्यू हासिल किया था

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं इतिहास के सबसे बड़े दानवीर, नंबर वन पर भारतीय

ऐसी और स्टोरीज देखें