Aug 28, 2023
देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पास एक वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी का निर्माण करवा रहे हैं।
Credit: modeleconomictownship
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की ओर से इस स्मार्ट सिटी को बसाया जा रहा है। इसे मॉडल इकनोमिक टाउनशिप लिमिटेड या मेट सिटी का नाम दिया गया है।
Credit: modeleconomictownship
रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई मॉडल इकोनामिक टाउनशिप लिमिटेड गुरुग्राम के पास एक विश्वस्तरीय स्मार्ट सिटी डेवलप कर रही है। जो एक एकीकृत औद्योगिक शहर होगा।
Credit: modeleconomictownship
इसमें जापान की 4 दिग्गज कंपनियां शामिल होंगी। रिलायंस का मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप (MET) उत्तर भारत में सबसे तेजी से उभरता शहर है।
Credit: modeleconomictownship
यह सबसे तेजी से बढ़ती इंटीग्रेटेड सिटी भी बन चुकी है। वित्तवर्ष 2022-23 की बात करें तो यहां मल्टीपल ब्रांड की 450 ज्यादा कंपनियों का जमावड़ा लग चुका है।
Credit: modeleconomictownship
यहां पहले फेज में 1,900 एकड़ जमीन पर सिटी बनाने का लाइसेंस मिला है। कंपनी यहां अब तक 8800 करोड़ का निवेश लैंड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कर चुकी है। इसमें 5 इंडस्ट्रियल सेक्टर हैं, जबकि 2 प्रोजेक्ट SCO के हैं।
Credit: modeleconomictownship
इस नए सिटी की दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा से मजबूत कनेक्टिविटी है। यह शहर रणनीतिक रूप से कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के साथ और नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित है।
Credit: modeleconomictownship
MET प्रोजक्ट के डायरेक्टर श्रीवल्लभ गोयल, सीएफओ सुधीर जैन, इंफ्रास्ट्रक्चर हेड राकेश बी सिन्हा हैं।
Credit: modeleconomictownship
Thanks For Reading!
Find out More