Aug 28, 2023

ये है मुकेश अंबानी की प्राइवेट सिटी, एंटीलिया तो कुछ भी नहीं

Ashish Kushwaha

​गुरुग्राम के पास बनवा रहे वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी ​

देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पास एक वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी का निर्माण करवा रहे हैं।

Credit: modeleconomictownship

Check LPG Gas Price

​मॉडल इकनोमिक टाउनशिप है नाम​

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की ओर से इस स्मार्ट सिटी को बसाया जा रहा है। इसे मॉडल इकनोमिक टाउनशिप लिमिटेड या मेट सिटी का नाम दिया गया है।

Credit: modeleconomictownship

Get 400 Rs Cheaper LPG

​औद्योगिक शहर होगा ये​

रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई मॉडल इकोनामिक टाउनशिप लिमिटेड गुरुग्राम के पास एक विश्वस्तरीय स्मार्ट सिटी डेवलप कर रही है। जो एक एकीकृत औद्योगिक शहर होगा।

Credit: modeleconomictownship

Raksha Bandhan Wishes

​जापान की 4 दिग्गज कंपनियां शामिल​

इसमें जापान की 4 दिग्गज कंपनियां शामिल होंगी। रिलायंस का मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप (MET) उत्‍तर भारत में सबसे तेजी से उभरता शहर है।

Credit: modeleconomictownship

कई ब्रांड की 450 ज्‍यादा कंपनियां​

यह सबसे तेजी से बढ़ती इंटीग्रेटेड सिटी भी बन चुकी है। वित्‍तवर्ष 2022-23 की बात करें तो यहां मल्‍टीपल ब्रांड की 450 ज्‍यादा कंपनियों का जमावड़ा लग चुका है।

Credit: modeleconomictownship

कितना हो चुका है काम

यहां पहले फेज में 1,900 एकड़ जमीन पर सिटी बनाने का लाइसेंस मिला है। कंपनी यहां अब तक 8800 करोड़ का निवेश लैंड इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर पर कर चुकी है। इसमें 5 इंडस्ट्रियल सेक्‍टर हैं, जबकि 2 प्रोजेक्‍ट SCO के हैं।

Credit: modeleconomictownship

जानें लोकेशन

इस नए सिटी की दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा से मजबूत कनेक्टिविटी है। यह शहर रणनीतिक रूप से कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के साथ और नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित है।

Credit: modeleconomictownship

सिटी बनाने की जिम्मेदारी इनके पास

MET प्रोजक्ट के डायरेक्टर श्रीवल्लभ गोयल, सीएफओ सुधीर जैन, इंफ्रास्ट्रक्चर हेड राकेश बी सिन्हा हैं।

Credit: modeleconomictownship

Thanks For Reading!

Next: ये हैं देश के 'छुपे' धन कुबेर, दौलत इतनी कि बड़े-बड़े अरबपति लगेंगे छोटे