ये हैं दुबई के सबसे सस्ते घर, भारतीयों की जेब में होना चाहिए केवल इतना पैसा

Kashid Hussain

Dec 14, 2023

​दुबई में प्रॉपर्टी ​

बीते कुछ सालों में भारतीयों में दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने का क्रेज बढ़ा है। दुबई में 35000 से अधिक भारतीयों की प्रॉपर्टी है

Credit: iStock

​शुरुआती कीमत​

दुबई में 53 लाख रु की शुरुआती कीमत पर प्रॉपर्टी मिल जाएगी। बैयूत के अनुसार 484 वर्ग फीट का स्टूडियो अपार्टमेंट 53.3 लाख रु का है

Credit: iStock

​स्टूडियो अपार्टमेंट​

ये स्टूडियो अपार्टमेंट दुबई के इंटरनेशनल सिटी एरिया में मौजूद है। यहां इतने ही एरिया के 56.7 लाख और 59 लाख के स्टूडियो अपार्टमेंट भी मिल रहे हैं

Credit: Bayut

Vi पर सरकार का स्टैंड

​1 बीएचके फ्लैट​

अगर आप 1 बीएचके फ्लैट चाहते हैं तो दुबई में इनकी शुरुआती कीमत करीब 1.5 करोड़ रु होगी, जिसका एरिया 867 वर्ग फीट का होगा

Credit: Bayut

​ 2 बीएचके फ्लैट​

कुछ 1 बीएचके फ्लैट की कीमत 1.90 करोड़ रु से 2.7 करोड़ रु तक है। वहीं 2 बीएचके फ्लैट करीब 3 करोड़ रु की शुरुआती कीमत पर मिलेंगे

Credit: Bayut

​जुमेराह बीच रेसिडेंस​

दुबई की फेमस जुमेराह बीच रेसिडेंस में आपको 1411 वर्ग फीट का 2 बीएचके फ्लैट करीब 5.2 करोड़ रु में मिलेगा

Credit: iStock

​फुल फर्निश्ड और इलेक्ट्रिसिटी बैकअप​

इनमें अधिकतर फ्लैट फुल फर्निश्ड और इलेक्ट्रिसिटी बैकअप के साथ उपलब्ध हैं। साथ ही 2 से 3 बाथरूम और पार्किंग की भी जगह मिलेगी

Credit: Bayut

​फाइनेंस की भी सुविधा ​

दुबई में कई कंपनियां प्रॉपर्टी खरीदने पर फाइनेंस की भी सुविधा प्रोवाइड कराती हैं। बता दें कि यहां हमने कीमतें यूएई दिरहम से रुपये में कंवर्ट की हैं

Credit: Bayut

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गांव से लेकर शहर तक सबने पहना 280 वाला गोल्ड स्टार, एक नेपाली का है कमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें