गांव से लेकर शहर तक सबने पहना 280 वाला गोल्ड स्टार, एक नेपाली का है कमाल

Kashid Hussain

Dec 14, 2023

​गोल्डस्टार बहुत फेमस ​

भारत में जितने भी जूते के ब्रांड हैं, उनमें गोल्डस्टार बहुत फेमस है। मगर गोल्डस्टार भारतीय नहीं बल्कि नेपाली कंपनी का ब्रांड है

Credit: Times-Now-Digital

​नूर प्रताप राणा​

नेपाल के नूर प्रताप राणा ने 1970 में यूनिवर्सल ग्रुप के तहत मल्टीपल स्मॉल फुटवियर इंडस्ट्रीज लॉन्च की

Credit: Times-Now-Digital

आईटीसी-ब्रिटानियां भिड़ीं

​1990 में गोल्डस्टार शूज ब्रांड लॉन्च​

ग्रुप की कंपनियों में मॉडर्न स्लिपर इंडस्ट्रीज और किरण शूज मैन्युफैक्चरर्स शामिल हैं। फिर ग्रुप ने 1990 में गोल्डस्टार शूज ब्रांड लॉन्च किया

Credit: Times-Now-Digital

​आरामदायक, टिकाऊ और किफायती​

गोल्डस्टार जूतों में तीन चीजों पर ध्यान दिया गया - आरामदायक, टिकाऊ और किफायती। इसमें इनोवेटिव टेक्नोलॉजी भी शामिल की गई

Credit: Times-Now-Digital

​रोज करीब 25000 जोड़ी गोल्डस्टार जूते बनाती है​

गोल्डस्टार ने नेपाल के बाद भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की। आज कंपनी रोज करीब 25000 जोड़ी गोल्डस्टार जूते बनाती है

Credit: Times-Now-Digital

​अमेरिका तक में बिकते हैं​

गोल्डस्टार जूते नेपाल और भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और अमेरिका तक में बिकते हैं

Credit: Times-Now-Digital

​जूतों की कीमत​

गोल्डस्टार के जूतों की कीमत भारत में अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 280 रु से 550 रु तक है

Credit: Times-Now-Digital

​कई तरह के जूते बनाती है​

आज किरण शू मैन्युफैक्चरर्स पुरुष और महिलाओं के लिए कई तरह के जूते बनाती है

Credit: Times-Now-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पैसों को लेकर घरों में अक्सर होते हैं कलह? इन 10 टिप्स से करें मैनेज

ऐसी और स्टोरीज देखें