Nov 29, 2023
Petrol Pump पर कई तरीकों से ठगी होती है। आप कितने भी चालाक हों आपको चूना लगाया जा सकता है
Credit: iStock
पेट्रोल पंप पर आप पेट्रोल या डीजल भरवाने जाएंगे तो आपसे मीटर में '0' देखने के लिए कहा जाएगा
Credit: iStock
आप भी मीटर में 0 ही चेक करते होंगे। मगर सिर्फ 0 देखना काफी नहीं है, क्योंकि यहीं पर जंप ट्रिक से आपको ठगा जाता है
Credit: iStock
होता यह है कि जीरो के बाद तुरंत वहां 5 दिख जाता है। बीच का 2, 3 और 4 गायब। इसी को जंप ट्रिक कहते हैं
Credit: iStock
आप जीरो देखने के बाद नजर इधर-उधर कर लेते हैं और जीरो से मीटर सीधा 5 पर पहुंच जाता है
Credit: iStock
आपको इस फ्रॉड से बचने के लिए करना है यह है कि मीटर को गौर से देखें और सुनिश्चित करें कि नंबर एक के बाद एक क्रमवार बढ़ें
Credit: iStock
नोजल ऑटो कट होने के बजाय मैनुअल हो तो पेट्रोल पंप का कर्मचारी प्रेशर को बीच में रोककर उसे घटा सकता है। इससे कम फ्यूल मिलने की संभावना है
Credit: iStock
ऐसी धोखाधड़ी की शिकायत टोल फ्री नंबर 18002333555 पर हो सकती है। शिकायत सही पाई जाए तो पेट्रोल पंप का लाइसेंस तक कैंसल हो सकता है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स