महल से कम नहीं पाकिस्तान के ये होटल, लग्जरी ऐसी कि आ जाएगी सुल्तानों की याद

Kashid Hussain

Nov 29, 2023

​लग्जरी और 5 स्टार होटल​

पाकिस्तान में कई लग्जरी और 5 स्टार होटल हैं। मगर दो होटल ऐसे हैं, जो शाही महल से कम नहीं

Credit: Tripadvisor

​Hotel White Palace​

इनमें पहला है Hotel White Palace, जो बेहद खूबसूरत स्वात घाटी में मौजूद है

Credit: Tripadvisor

​पहाड़ों का दिलकश नजारा​

इसके हर कमरे से पहाड़ों का दिलकश नजारा दिखता है। यहां फ्री वाई-फाई, एयरपोर्ट ट्रांसपोर्टेशन और फ्री पार्किंग की सुविधा मिलेगी

Credit: Tripadvisor

टाटा टेक आईपीओ अपडेट

​चारों ओर हरियाली​

फैमिली रूम अलग हैं, जबकि खाना ऑर्गेनिक है। यहां चारों ओर हरियाली है, जिसमें गार्डन-रूफटॉप गार्डन शामिल हैं

Credit: Tripadvisor

​किराया 23000 पाकिस्तानी रुपये ​

ट्रिपएडवाइजर ने इसे 4.5 रेटिंग दी है। यहां का किराया 23000 पाकिस्तानी रुपये है

Credit: Tripadvisor

​इस्लामाबाद का सेरेना होटल​

दूसरा है इस्लामाबाद का सेरेना होटल। यहां का किराया 63000 पाकिस्तानी रुपये है

Credit: Tripadvisor

​पूल और वीआईपी रूम ​

इस होटल की सुविधाएं बेहद लग्जरी हैं, जिनमें पूल, फ्री बेकफास्ट, फ्री एयरपोर्ट ट्रांसपोर्टशन, वीआईपी रूम और मिनीबार शामिल हैं

Credit: Tripadvisor

​जिम के साथ फिटनेस सेंटर​

यहां जिम के साथ फिटनेस सेंटर, प्राइवेट बालकनी, फैमिली रूम, स्पेशल ब्राइडल रूम और बच्चों का फ्री स्टे भी मिलेगा

Credit: Tripadvisor

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं दुनिया के सबसे बूढ़े अरबपति, जानें भारत के कितने अमीर

ऐसी और स्टोरीज देखें