ये हैं पाकिस्तान के 'टाटा-बिड़ला' इनके दम पर चलता है देश

Kashid Hussain

Jun 3, 2024

​निशात ग्रुप ​

1957 में पाकिस्तान में मियां मुहम्मद याहया ने निशात ग्रुप की शुरुआत की थी

Credit: Twitter/Facebook

​मियां मुहम्मद मनशा​

अब इसके चेयरमैन याहया के बेटे मियां मुहम्मद मनशा हैं। ग्रुप की कंपनियों में एमसीबी बैंक, डीजी सीमेंट और हुंडई निशात मोटर्स शामिल हैं

Credit: Twitter/Facebook

​ग्रुप की वैल्यू​

पाकिस्तान गल्फ इकोनॉमिस्ट के अनुसार निशात ग्रुप की वैल्यू 2022 में 5.57 अरब डॉलर या 46330 करोड़ रु थी

Credit: Twitter/Facebook

अडानी शेयरों में तेजी

​सदरुद्दीन हशवानी​

1960 में सदरुद्दीन हशवानी ने हशू ग्रुप की शुरुआत की थी, जो टूर एंड ट्रेवल्स, आईटी, तेल-गैस, मिनरल्स और फार्मा जैसे सेक्टरों में कारोबार करता है

Credit: Twitter/Facebook

​बच्चे भी ग्रुप में शामिल​

जमीन पोर्टल के अनुसार सदरुद्दीन हशवानी की नेटवर्थ 2022 में करीब 41489 करोड़ रु थी। उनके बच्चे भी ग्रुप में शामिल हैं

Credit: Twitter/Facebook

​बहरिया टाउन की शुरुआत​

बहरिया टाउन की शुरुआत 1997 में हुई। इसके फाउंडर हैं मलिक रियाज। परिवार के साथ वे इस रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी को मैनेज करते हैं

Credit: Twitter/Facebook

​वैल्यू करीब 28280 करोड़ रु ​

बहरिया टाउन की वैल्यू 2022 में करीब 28280 करोड़ रु आंकी गई थी

Credit: Twitter/Facebook

​दाऊद ग्रुप ​

दाऊद ग्रुप को दाऊद फैमिली संभालती है, जिसकी शुरुआत अहमद दाऊद ने 1920 में की थी

Credit: Twitter/Facebook

​कई सेक्टरों में कारोबार​

शिपिंग, पेट्रोलियम, इंश्योरेंस, केमिकल्स और जूट मिल्स समेत कई सेक्टरों में कारोबार करने वाले इस ग्रुप की वैल्यू 2022 में करीब 13725 करोड़ रु थी

Credit: Twitter/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चीन कितना करता है तरबूज-खरबूज का उत्पादन, भारत से कम या ज्यादा

ऐसी और स्टोरीज देखें