चीन कितना करता है तरबूज-खरबूज का उत्पादन, भारत से कम या ज्यादा

Ramanuj Singh

Jun 3, 2024

​तरबूज और खरबूज उत्पादन में पहले नंबर पर चीन​

तरबूज और खरबूज के उत्पादन में चीन दुनिया में पहले नंबर पर है। यह एक साल में करीब 14,013.29 हजार मैट्रिक टन उत्पादन करता है, जो पूरी दुनिया का 48.98 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​तरबूज और खरबूज उत्पादन में दूसरे नंबर पर तुर्की​

तरबूज और खरबूज के उत्पादन में तुर्की दुनिया में दूसरे नंबर पर है। यह एक साल में करीब 1,638.64 हजार मैट्रिक टन उत्पादन करता है, जो पूरी दुनिया का 5.73 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​तरबूज और खरबूज उत्पादन में तीसरे नंबर पर भारत​

तरबूज और खरबूज के उत्पादन में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है। यह एक साल में करीब 1,478 हजार मैट्रिक टन उत्पादन करता है, जो पूरी दुनिया का 5.17 प्रतिशत है। चीन के मुकाबले काफी कम है।

Credit: Canva

​तरबूज और खरबूज उत्पादन में चौथे नंबर पर काजाकिस्तान​

तरबूज और खरबूज के उत्पादन में काजाकिस्तान दुनिया में चौथे नंबर पर है। यह एक साल में करीब 1,395.17 हजार मैट्रिक टन उत्पादन करता है, जो पूरी दुनिया का 4.88 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​तरबूज और खरबूज उत्पादन में पांचवें नंबर पर अफगानिस्तान​

तरबूज और खरबूज के उत्पादन में अफगानिस्तान दुनिया में पांचवें नंबर पर है। यह एक साल में करीब 979.58 हजार मैट्रिक टन उत्पादन करता है, जो पूरी दुनिया का 3.42 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​तरबूज और खरबूज उत्पादन में छठे नंबर पर ग्वाटेमाला​

तरबूज और खरबूज के उत्पादन में ग्वाटेमाला दुनिया में छठे नंबर पर है। यह एक साल में करीब 722.24 हजार मैट्रिक टन उत्पादन करता है, जो पूरी दुनिया का 2.52 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​तरबूज और खरबूज उत्पादन में सातवें नंबर पर ईरान​

तरबूज और खरबूज के उत्पादन में ईरान दुनिया में सातवें नंबर पर है। यह एक साल में करीब 676.32 हजार मैट्रिक टन उत्पादन करता है, जो पूरी दुनिया का 2.36 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​तरबूज और खरबूज उत्पादन में आठवें नंबर पर स्पेन​

तरबूज और खरबूज के उत्पादन में स्पेन दुनिया में आठवें नंबर पर है। यह एक साल में करीब 652.60 हजार मैट्रिक टन उत्पादन करता है, जो पूरी दुनिया का 2.36 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​तरबूज और खरबूज उत्पादन में नौवें नंबर पर इटली​

तरबूज और खरबूज के उत्पादन में इटली दुनिया में नौवें नंबर पर है। यह एक साल में करीब 607.38 हजार मैट्रिक टन उत्पादन करता है, जो पूरी दुनिया का 2.12 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​तरबूज और खरबूज उत्पादन में दसवें नंबर पर ब्राजील​

तरबूज और खरबूज के उत्पादन में ब्राजील दुनिया में दसवें नंबर पर है। यह एक साल में करीब 607.05 हजार मैट्रिक टन उत्पादन करता है, जो पूरी दुनिया का 2.12 प्रतिशत है। (डेटा सोर्स-FAO, 2021)

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुबई में मिलता है ऊंट का दूध, जानें गाय-भैंस के रेट से कितना महंगा या सस्ता

ऐसी और स्टोरीज देखें