Sep 24, 2023
देश के दो सबसे बड़े अरबपति हैं मुकेश अंबानी और गौतम अडानी। अंबानी 7.63 लाख करोड़ रु और अडानी 4.65 लाख करोड़ रु के मालिक हैं
Credit: BCCL
दोनों के पास एक से एक शानदार और महंगी चीजें हैं, जिनमें जेट, यॉट और महंगे घर शामिल हैं
Credit: BCCL
लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार अडानी के पास 3 जेट हैं, जिनमें एम्ब्रेयर लिगेसी 650, हॉकर बीचक्राफ्ट 850XP और बॉम्बार्डियर चैलेंजर 605 शामिल हैं
Credit: iStock
वहीं अंबानी के पास दो जेट हैं, जिनमें फाल्कन 900EX और एयरबस ए319 शामिल हैं
Credit: iStock
अडानी के पास रेंज रोवर एलडब्ल्यूबी, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, रोल्स-रॉयस घोस्ट और फेरारी कैलिफोर्निया जैसी कारें हैं
Credit: iStock
अंबानी का कार कलेक्शन भी बहुत तगड़ा है, जिनमें मर्सिडीज मेबैक 62, बीएमडब्ल्यू 760एलआई और एस्टन मार्टिन रैपिड शामिल हैं
Credit: iStock
अडानी के पास दिल्ली में 400 करोड़ का अडानी हाउस है। वहीं उनका अहमदाबाद में भी एक घर है
Credit: BCCL
अंबानी का 15000 करोड़ का एंटीलिया दुनिया भर में फेमस है। उनके पास मुंबई में सी-विंड, यूके और दुबई के पाम जुमेराह में भी प्रॉपर्टी है
Credit: BCCL
कर्ली टेल्स के अनुसार मुकेश अंबानी के पास 793 करोड़ की एक 3 डेक लग्जरी यॉट भी है
Credit: iStock
अडानी ग्रुप का हेडक्वार्टर शांतिग्राम, अहमदाबाद में है, जहां प्रॉपर्टी का अधिकतम रेट करीब 1.80 लाख रु प्रति गज है
Credit: Twitter
वहीं रिलायंस का हेड ऑफिस नरीमन पॉइंट, मुंबई पर है, जहां प्रॉपर्टी का रेट 9 लाख रु गज तक है
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स