Sep 24, 2023
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की जिस उदयपुर के द लीला पैलेस में होगी वह चर्चा में है। हम उसकी सक्सेस स्टोरी बता रहे हैं।
Credit: instagramtheleela
द लीला होटल की शुरुआत सीपी कृष्णन नायर ने की थी। जिनका जन्म केरल के कन्नौर में 9 फरवरी, 1922 को हुआ था।
Credit: instagramtheleela
उन्होंने 20 साल की उम्र में आर्मी ज्वाइन की और उसी दौरान 1951 में उनकी शादी कन्नौर के एक बिजनेसमैन की बेटी लीला से हो गई।
Credit: instagramtheleela
शादी के बाद फिर उन्हें आर्मी से इस्तीफ़ा देना पड़ा और वो इस्तीफ़ा देकर आए और ससुर के हैंडलूम बिज़नेस को बतौर सेल्स एजेंट ज्वाइन किया।
Credit: instagramtheleela
1958 में, उनके योगदान से हैंडलूम के बिजनेस में बड़ी सफलता मिली। कृष्णन ने Brooks Brothers के साथ मिलकर ‘Bleeding Madras Fabric’ लॉन्च किया।
Credit: instagramtheleela
इस बिज़नेस की वजह से वो कई बार विदेश जाते थे, तभी उनके मन में एक लग्ज़री होटल खोलने का आइडिया आया।
Credit: instagramtheleela
बाजार में पहले से ही ताज, ITC और ओबेरॉय जैसे लग्ज़री होटल अपनी साख मज़बूत किए हुए थे।
Credit: instagramtheleela
उसके बावजूद अपनी अलग पहचान बनाने के जुनून के साथ कृष्णन ने 1980 में होटल Leela venture Limited की शुरुआत की, इसी के तहत, 1983 में पहला होटल खोला।
Credit: instagramtheleela
साल 2000 में द लीला के फ़ाउंडर ने भारतीय शहरों की ओर बढ़ने की सोची, तब बेंगलुरू, केरल, उदयपुर और गुरुग्राम में अपनी होटल चेन शुरू की।
Credit: instagramtheleela
2019 में कनाडा की Brookfield Asset Management ने द लीला को 3,950 करोड़ रुपये में ख़रीद लिया, लेकिन आज भी द लीला होटल, रिसॉर्ट और पैलेस जाने-माने होटलचेन में शामिल है।
Credit: instagramtheleela
द लीला होटल में ही हार्दिक पांड्या, रविना टंडन जैसे बड़े सिलेब्रिटी की शादी हो चुकी है।
Credit: instagramtheleela
Thanks For Reading!
Find out More