Sep 24, 2023

बीवी के नाम पर आर्मी ऑफिसर ने रखा होटल का नाम, परिणिति-रवीना से पांड्या तक फिदा

Ashish Kushwaha

​द लीला पैलेस​

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की जिस उदयपुर के द लीला पैलेस में होगी वह चर्चा में है। हम उसकी सक्सेस स्टोरी बता रहे हैं।

Credit: instagramtheleela

​ सीपी कृष्णन नायर ​

द लीला होटल की शुरुआत सीपी कृष्णन नायर ने की थी। जिनका जन्म केरल के कन्नौर में 9 फरवरी, 1922 को हुआ था।

Credit: instagramtheleela

महिलाओं का हिस्सा

​20 साल की उम्र में आर्मी ज्वाइन की​

उन्होंने 20 साल की उम्र में आर्मी ज्वाइन की और उसी दौरान 1951 में उनकी शादी कन्नौर के एक बिजनेसमैन की बेटी लीला से हो गई।

Credit: instagramtheleela

​शादी के बाद आर्मी से इस्तीफ़ा​

शादी के बाद फिर उन्हें आर्मी से इस्तीफ़ा देना पड़ा और वो इस्तीफ़ा देकर आए और ससुर के हैंडलूम बिज़नेस को बतौर सेल्स एजेंट ज्वाइन किया।

Credit: instagramtheleela

​हैंडलूम के बिजनेस में बड़ी सफलता​

1958 में, उनके योगदान से हैंडलूम के बिजनेस में बड़ी सफलता मिली। कृष्णन ने Brooks Brothers के साथ मिलकर ‘Bleeding Madras Fabric’ लॉन्च किया।

Credit: instagramtheleela

​लग्ज़री होटल खोलने का आइडिया आया​

इस बिज़नेस की वजह से वो कई बार विदेश जाते थे, तभी उनके मन में एक लग्ज़री होटल खोलने का आइडिया आया।

Credit: instagramtheleela

​ताज, ITC और ओबेरॉय जैसे हैं कंपटीटर​

बाजार में पहले से ही ताज, ITC और ओबेरॉय जैसे लग्ज़री होटल अपनी साख मज़बूत किए हुए थे।

Credit: instagramtheleela

​1980 में की होटल की शुरुआत​

उसके बावजूद अपनी अलग पहचान बनाने के जुनून के साथ कृष्णन ने 1980 में होटल Leela venture Limited की शुरुआत की, इसी के तहत, 1983 में पहला होटल खोला।

Credit: instagramtheleela

शुरू किए कई होटल

साल 2000 में द लीला के फ़ाउंडर ने भारतीय शहरों की ओर बढ़ने की सोची, तब बेंगलुरू, केरल, उदयपुर और गुरुग्राम में अपनी होटल चेन शुरू की।

Credit: instagramtheleela

​रिसॉर्ट और पैलेस जाने-माने होटलचेन में शामिल​

2019 में कनाडा की Brookfield Asset Management ने द लीला को 3,950 करोड़ रुपये में ख़रीद लिया, लेकिन आज भी द लीला होटल, रिसॉर्ट और पैलेस जाने-माने होटलचेन में शामिल है।

Credit: instagramtheleela

रविना टंडन और हार्टिक पांड्या की शादी

द लीला होटल में ही हार्दिक पांड्या, रविना टंडन जैसे बड़े सिलेब्रिटी की शादी हो चुकी है।

Credit: instagramtheleela

Thanks For Reading!

Next: ये हैं अरबतियों की बेटियां, जिन पर पिता आंख मूंद कर करते हैं भरोसा