छोटी कंपनियों पर निशाना लगाते हैं कैप्टन कूल, ऐसे ही नहीं बनाए 1000 करोड़

Kashid Hussain

Jul 7, 2024

​ एमएस धोनी ​

7 जुलाई 2024 को एमएस धोनी 43 साल के हो गए। धोनी दिग्गज क्रिकेटर के साथ-साथ एक निवेशक भी हैं

Credit: BCCL/X

​कंपनियों में निवेश​

उन्होंने कई कंपनियों और स्टार्टअप्स में पैसा लगाया है। कैप्टन कूल ने कई छोटी और कम पॉपुलर कंपनियों में भी निवेश किया है

Credit: BCCL/X

सीमेंट कंपनियों के शेयर

​खाताबुक में निवेश​

माही ने 2020 में बेंगलुरु की खाताबुक में निवेश किया था। उन्होंने 2021 में एल्कोहल कंपनी 7Ink Brews में निवेश किया

Credit: BCCL/X

​ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस​

2021 में ही धोनी ने होम इंटीरियर्स ब्रांड HomeLane में भी पैसे लगाए थे। फिर मार्च 2022 में धोनी ने ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस में निवेश किया

Credit: BCCL/X

​स्पोर्ट्सफिट ब्रांड​

धोनी ने एक और स्टार्टअप की फंडिंग की है। ये है स्पोर्ट्सफिट। स्पोर्ट्सफिट ब्रांड के देश में 200 से अधिक जिम हैं

Credit: BCCL/X

​होटल माही रेसिडेंसी​

इसके अलावा होटल माही रेसिडेंसी नाम से उनका होटल है। धोनी ने कार्स24 में भी निवेश किया हुआ है

Credit: BCCL/X

​ब्रांड एंडोर्समेंट​

वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाते हैं। टीओई की एक रिपोर्ट के अनुसार धोनी की नेटवर्थ 1040 करोड़ रु है

Credit: BCCL/X

​धोनी की सालाना कमाई ​

सीए नॉलेज के अनुसार धोनी की सालाना कमाई 50 करोड़ रु से अधिक है

Credit: BCCL/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी परिवार के पास एक से बढ़कर एक प्रॉपर्टी, एंटीलियातोबसझलक

ऐसी और स्टोरीज देखें