Jul 7, 2024

अंबानी परिवार के पास एक से बढ़कर एक प्रॉपर्टी, एंटीलिया तो बस झलक

Ashish Kushwaha

​अंबानी की सबसे खास प्रॉपर्टी में उनका घर एंटीलिया​

अंबानी की सबसे खास प्रॉपर्टी में उनका घर एंटीलिया है, जो दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है, जिसकी कीमत करीब 15,000 करोड़ रुपये है। सोर्स- हाउसिंग डॉट कॉम

Credit: Twitter

Hindalco Industries share price

​एंटीलिया में 9 हाई-स्पीड लिफ्ट​

एंटीलिया में 9 हाई-स्पीड लिफ्ट, तीन हेलीपैड और आधुनिक सुविधाएं हैं जिनमें एक मंदिर, एक मिनी थिएटर, हैंगिंग गार्डन और बहुत कुछ शामिल हैं।

Credit: Twitter

गुलिता

ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल को आनंद पीरामल के माता-पिता ने गुलीटा नाम एक शानदार समुद्र के सामने वाली हवेली उपहार में दी थी।

Credit: Twitter

ईशा अंबानी के घर गुलिता की कीमत

यह हवेली 50,000 वर्ग फीट में फैली हुई है और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 450 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

​अनिल अंबानी का एबोड बंगला​

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान 17 मंजिला टावर में रहते हैं।

Credit: Twitter

एबोड की कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये​

एबोड नामक यह संपत्ति 16,000 वर्ग फीट में फैली हुई है और 70 मीटर ऊंची है। इसकी कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये है। सोर्स-डीएनए

Credit: Twitter

​सी विंड​

अंबानी परिवार के पास कोलाबा स्थित सी विंड 14 मंजिला वाली प्रॉपर्टी में रहता था। एंटीलिया में जाने से पहले मुकेश अंबानी अपनी मां कोकिलाबेन अंबानी, भाई अनिल अंबानी और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ यहीं रहते थे।

Credit: Twitter

गुजरात में पुस्तैनी घर (धीरूभाई अंबानी मेमोरियल हाउस )

देश के सबसे अमीर परिवार अंबानी परिवार का पुश्तैनी घर गुजरात के जूनागढ़ के एक गांव चोरवाड़ में है। यही रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर धीरूभाई अंबानी का जन्मस्थान है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये है चीन का शीन, अंबानी के साथ मिलकर जूडियो, मिंत्राकोदेगाटक्कर