50 एकड़ का फार्म हाउस शमी की फेवरेट जगह, दिल खोकर गांव पर किया है खर्च

Kashid Hussain

Nov 16, 2023

​ICC World Cup 2023​

ICC World Cup 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में 7 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया

Credit: BCCL

​शामी की नेटवर्थ ​

स्पोर्ट्सकीड़ा के अनुसार शमी की सालाना इनकम 7 करोड़ रु से अधिक और नेटवर्थ 47 करोड़ रु है

Credit: BCCL

​आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी​

शमी को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था

Credit: BCCL

टाटा टेक का जीएमपी

50 एकड़ में फैला फार्म हाउस​

शमी का अपने होमटाउन अमरोहा में 50 एकड़ में फैला फार्म हाउस है, जिसकी अनुमानित कीमत 12-15 करोड़ रु है

Credit: BCCL

​फार्म हाउस में कई क्रिकेट पिच हैं​

इस फार्म हाउस में कई क्रिकेट पिच हैं, जिन पर शमी प्रेक्टिस करते हैं। फार्म हाउस पर एक शानदार स्वीमिंग पूल भी है

Credit: BCCL

​फार्म हाउस पर रनिंग ट्रेक ​

इस फार्म हाउस पर रनिंग ट्रेक भी है। उन्होंने अपने गांव में अपने पैसों से एक क्रिकेट ग्राउंड भी बनाया है

Credit: BCCL

​ शमी की कारें​

उन्होंने घर में एक जिम भी बनवा रखा है। शमी के पास ऑडी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, जगुआर एफ टाइप, और टोयोटा फॉर्च्यूनर कारें हैं

Credit: BCCL

ब्रांड्स एंडोर्स से कमाई करते हैं​

शमी जिन ब्रांड्स को एंडोर्स करके कमाई करते हैं, उनमें नाइकी, OctaFX, Blitzpools और स्टैंफॉर्ड शामिल हैं

Credit: BCCL

​शमी चैरिटी में भी आगे ​

शमी चैरिटी में भी आगे हैं। 2018 में उन्होंने दिव्यांग लोगों को तिपहिया साइकिलें दान दी थीं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 100 करोड़ का मुकुट-52 सोने की नावें-300 लग्जरी कारें, ये तो बस इस राजा का ट्रेलर

ऐसी और स्टोरीज देखें