Nov 16, 2023
धन-दौलत और शाही खजाने के मालिक पुराने जमाने के राजा-रजवाड़ों, बादशाह, सुल्तान के किस्से और जलवे आज भी देखने को मिलते हैं।
Credit: Instagramroyalfamilyofthailand
उन्हीं में से एक थाईलैंड के किंग महा वजिरालोंगकोर्न हैं जो थाईलैंड में किंग रामा X के नाम से जाने जाते हैं।
Credit: Instagramroyalfamilyofthailand
फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, थाईलैंड के शाही परिवार की नेटवर्थ $40 बिलियन यानी 3.3 लाख करोड़ से ज्यादा है।
Credit: Instagramroyalfamilyofthailand
किंग रामा X के पास थाईलैंड में 6,560 हेक्टेयर जमीन है, यह सारी जमीन किराये पर दी हुई है।
Credit: Instagramroyalfamilyofthailand
इस पर कुल 40,000 रेंट कॉन्ट्रेक्ट हैं, जिसमें राजधानी बैंकॉक में 17,000 कॉन्ट्रैक्ट शामिल हैं। इन जमीनों पर मॉल, होटल समेत कई सरकारी भवन हैं।
Credit: Instagramroyalfamilyofthailand
किंग महा वजिरालोंगकोर्न की देश की दिग्गज कंपनियों में हिस्सेदारी भी है। थाईलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक, सियाम कमर्शियल बैंक में उनकी 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
Credit: Instagramroyalfamilyofthailand
उनके क्राऊन में 545.67 कैरेट का नायाब गोल्डन जुबली हीरा जड़ा है। द डायमंड अथॉरिटी के अनुसार, इसकी कीमत 98 करोड़ रुपये तक आंकी गई है।
Credit: Instagramroyalfamilyofthailand
किंग के पास 21 हेलिकॉप्टर समेत 38 एयरक्राफ्ट हैं। इनमें बोइंग, एयरबस और सुखोई सुपरजेट जैसे विमान शामिल हैं। इन विमानों के रखरखाव पर सालाना 524 करोड़ रुपये खर्च हो जाते हैं।
Credit: Instagramroyalfamilyofthailand
रॉयल बोट (सोने की नाव) थाईलैंड राजपरिवार की सबसे पुरानी निशानी है। कार कलेक्शन में लिमोसिन, मर्सडीज बेंज समेत 300 से ज्यादा महंगी कारें हैं।
Credit: Instagramroyalfamilyofthailand
Thanks For Reading!
Find out More