इस शख्स ने दिया ऐसा फौलाद, मेट्रो-एयरपोर्ट से ISRO स्टेशन तक सब बने मिसाल

Kashid Hussain

Dec 18, 2023

​जेएसडब्लू ग्रुप की कंपनी ​

जेएसडब्लू स्टील जेएसडब्लू ग्रुप की कंपनी है, जिसके चेयरमैन और एमडी हैं सज्जन जिंदल

Credit: JSW-Steel

​जेएसडब्लू ग्रुप की वैल्यू ​

जेएसडब्लू ग्रुप की वैल्यू 1.91 लाख करोड़ रु है। जेएसडब्लू स्टील देश की प्रमुख स्टील मेकर-सप्लायर कंपनी है

Credit: JSW-Steel

​स्टील की सप्लाई​

कई प्रोजेक्ट्स में लगी स्टील की सप्लाई जेएसडब्लू स्टील ने की है। इनमें अडानी पोर्ट्स शामिल है

Credit: JSW-Steel

गांधार ऑयल की लिस्टिंग

​अडानी पोर्ट्स​

अडानी पोर्ट्स के लिए कंपनी ने 2000 मीट्रिक टन (एमटी) स्टील थर्मो मैकेनिकली ट्रीटेड (टीएमटी) सप्लाई की थी

Credit: JSW-Steel

​ यमुना एक्सप्रेस​

कंपनी ने यमुना एक्सप्रेस में 22000, मुंबई मोनोरेल में 2000, चेन्नई मेट्रो में 18000 और मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल में 1500 एमटी टीएमटी सप्लाई की

Credit: JSW-Steel

​ग्रैंड हयात इनोवेटिव सेंटर ​

दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर में स्टील सप्लाई के अलावा जेएसडब्लू स्टील का योगदान चेन्नई आउटर रिंग रोड और ग्रैंड हयात इनोवेटिव सेंटर में भी है

Credit: JSW-Steel

​आईटीसी ग्रैंड​

कंपनी ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 4000 एमटी, ISRO के प्रोपल्जन कॉम्प्लेक्स में 6000 एमटी और आईटीसी ग्रैंड में 1000 एमटी टीएमटी सप्लाई की थी

Credit: JSW-Steel

ये हैं बाकी प्रोजेक्ट

अन्य प्रोजेक्ट्स में डीएलएफ सायबर सिटी, दिल्ली मेट्रो, काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र, लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम, कोच्चि मेट्रो और कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट शामिल हैं

Credit: JSW-Steel

​रामानुजन आईटी पार्क​

कोलकाता मेट्रो, लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे, लखनऊ मेट्रो, रामानुजन आईटी पार्क और IGI एयरपोर्ट में भी कंपनी की स्टील लगी है

Credit: JSW-Steel

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चुपके से अरबपति फैमिली फैला रही पंख, मां के साये में लाडले बने 2 लाख करोड़ के मालिक

ऐसी और स्टोरीज देखें