​चुपके से अरबपति फैमिली फैला रही पंख, मां के साये में लाडले बने 2 लाख करोड़ के मालिक​

Kashid Hussain

Dec 18, 2023

​नवीन जिंदल​

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार नवीन जिंदल ने दिवालिया एयरलाइन गो फर्स्ट को खरीदने में रुचि दिखाई है

Credit: BCCL

WORLD CUP LIVE SCORE

​ JSW Steel के चेयरमैन​

नवीन जिंदल JSW Steel के चेयरमैन हैं, जो जेएसडब्लू ग्रुप की कंपनी है। जेएसडब्लू ग्रुप के चेयरमैन नवीन के बड़े भाई सज्जन जिंदल हैं

Credit: BCCL

​जिंदल परिवार की नेटवर्थ ​

इससे पहले सज्जन के चीन की एमजी मोटर्स में हिस्सेदारी खरीदने की रिपोर्ट सामने आई थी। जिंदल परिवार की नेटवर्थ है 2.12 लाख करोड़ रु

Credit: BCCL

किसानों को 3000 की पेंशन

​जिंदल परिवार की हेड​

जिंदल परिवार की हेड हैं सावित्री जिंदल, जो भारत की सबसे अमीर महिला और सज्जन और नवीन की मां हैं

Credit: BCCL

​ जेएसडब्लू ग्रुप की Chairperson Emeritus​

सावित्री जिंदल जेएसडब्लू ग्रुप की Chairperson Emeritus भी हैं। उनके पति ओम प्रकाश जेएसडब्लू ग्रुप के चेयरमैन रहे हैं

Credit: BCCL

​एविएशन और ऑटो सेक्टर ​

अभी तक ये ग्रुप इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करता था। मगर अब ये एविएशन और ऑटो सेक्टर में एंट्री करने की तैयारी कर रहा है

Credit: BCCL

​ काफी तरक्की हासिल की​

सावित्री जिंदल के मार्गदर्शन में उनके बेटे सज्जन और नवीन ने काफी तरक्की की है

Credit: BCCL

​जेएसडब्लू ग्रुप की शुरुआत ​

जेएसडब्लू ग्रुप की शुरुआत 1982 में हुई थी। इसकी शुरुआत सज्जन जिंदल ने एक स्टील प्लांट से की थी

Credit: BCCL

​ग्रुप का कारोबार​

आज ग्रुप का कारोबार स्टील, एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, निवेश और पेंट सेक्टर में फैला है

Credit: BCCL

​यूरोप और यूएई से चिली तक फैला कारोबार​

ग्रुप का कारोबार भारत के अलावा अमेरिका, यूरोप और यूएई से चिली तक फैला है

Credit: BCCL

​चौथी सबसे बड़ी पावर कंपनी​

ग्रुप की जेएसडब्ल्यू एनर्जी टाटा पावर, अडानी पावर और रिलायंस पावर के बाद चौथी सबसे बड़ी पावर कंपनी है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 55 हजार करोड़ का मालिक है डॉन दाऊद इब्राहिम, यहां फैला रखा है अपना काला साम्राज्य

ऐसी और स्टोरीज देखें