Mar 9, 2024
सीआरई मैट्रिक्स के मुताबिक विराट कोहली ने 9 साल के लिए गुरुग्राम में 12 ऑफिस स्पेस लीज (किराए) पर दिए हैं
Credit: BCCL
इससे कोहली को 8.85 लाख रु का मंथली किराया मिलेगा, जिसमें हर साल 5 फीसदी का इजाफा होगा
Credit: BCCL
विराट के अलावा और भी कई अमीर किराये से कमाई करते हैं। इनमें बिग बी और मुकेश अंबानी तक शामिल हैं
Credit: BCCL
अमिताभ बच्चन ने भी अपनी कई प्रॉपर्टी किराए पर दे रखी हैं। उनके किराएदारों में वार्नर म्यूजिक और एसबीआई शामिल हैं
Credit: BCCL
वार्नर म्यूजिक उन्हें सालाना 2.07 करोड़ रु और एसबीआई करीब 19 लाख रु किराया देता है, जिसमें हर 5 साल में 25% इजाफा होगा
Credit: BCCL
सलमान खान ने सांताक्रूज (मुंबई) में अपनी 2140 वर्ग मीटर प्रॉपर्टी को लैंडक्राफ्ट रिटेल को मंथली 90 लाख रु के किराए पर दिया, जिसमें सालाना 5 लाख का इजाफा होगा
Credit: BCCL
मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड प्लाजा में Louis Vuitton, Balenciaga और Dior ने किराए पर जगह ले रखी है
Credit: BCCL
रिपोर्ट्स के अनुसार इनमें Louis Vuitton मंथली 40.50 लाख, Dior 21.56 लाख और Balenciaga 40 लाख किराया देती है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स