190 सालों से ये परिवार बना रहा 75 तरह के आचार, सनी और अन्ना भी स्वाद के दीवाने

Kashid Hussain

Mar 9, 2024

​1000 करोड़ रु के अचार का निर्यात

भारत का अचार दुनिया के कई देशों में पहुंचता है। रिपोर्ट्स के अनुसार भारत से सालाना करीब 1000 करोड़ रु के अचार का निर्यात होता है

Credit: iStock/Twitter

​वियतनाम, यूएसए और यूएई​

वोल्जा पोर्टल के मुताबिक भारतीय अचार के तीन प्रमुख आयातक देशों में वियतनाम, यूएसए और यूएई शामिल हैं

Credit: iStock/Twitter

इंडियन सेमीकंडक्टर मिशन

​'अचार वाली गली'​

देश में अचार की कई पुरानी कंपनियां और दुकानें शामिल हैं। इनमें से एक जयपुर के 'चारदीवारी बाजार' की 'अचार वाली गली' में मौजूद है

Credit: iStock/Twitter

​सनी देओल-सुनील शेट्टी​

ये है 'विजय लाल अचार वाले' की दुकान। ये 190 साल पुरानी दुकान है, जिनका अचार सनी देओल से लेकर सुनील शेट्टी भी खा चुके हैं

Credit: iStock/Twitter

​75 तरह के अचार​

इस दुकान के मालिक हैं सूरजभान। 'विजय लाल अचार वाले' 75 तरह के अचार बनाते हैं, जो भारत के कई शहरों के साथ-साथ विदेशों में भी पहुंचता है

Credit: iStock/Twitter

​5वीं पीढ़ी हैं सूरजभान​

न्यूज 18 के अनुसार इस दुकान को सूरजभान के पूर्वजों ने राजाओं के शासनकाल में शुरू किया था। सूरजभान खुद इस दुकान पर 5वीं पीढ़ी हैं

Credit: iStock/Twitter

​40 मसालों का इस्तेमाल​

उनके अचारों में केमिकल के बजाय कलौंजी, सौंफ, साबुत धनिया, मेथी दाना, पीली सरसों, काली मिर्च और लाल मिर्च पाउडर जैसे 40 मसालों का इस्तेमाल होता है

Credit: iStock/Twitter

​अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और दुबई​

जिन देशों में विजय लाल अचार वालों के अचार का निर्यात होता है, उनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और दुबई शामिल हैं

Credit: iStock/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं अनंत अंबानी की साली अंजलि मर्चेंट, इस बिजनेस में देती हैं पापा का साथ

ऐसी और स्टोरीज देखें