खुल गया यूट्यूबर्स की कमाई का राज, चल रहे करोड़ों की कारों में और जी रहे अमीरों की लाइफ

Kashid Hussain

Oct 22, 2023

यूट्यूबर्स का लाइफस्टाइल

यूट्यूबर्स का लाइफस्टाइल देखकर आपके मन में सवाल आता होगा कि आखिर ये लोग एक वीडियो से कितना कमाते हैं

Credit: BCCL

​यूट्यूब वीडियो से कमाई​

आपका भी मन करता होगा एक यूट्यूब चैनल बनाकर कमाई की जाए। आइए जानते हैं कि एक यूट्यूब वीडियो से कितनी कमाई होती है

Credit: iStock

​1000 सब्सक्राइबर्स हों​

यूट्यूब पर कमाई शुरू करने के लिए जरूरी है कि आपके 1000 सब्सक्राइबर्स हों और सभी वीडियोज को मिलाकर कुल 4000 घंटे देखा गया हो

Credit: iStock

खिचड़ी से करोड़ों कमाए

​1000 व्यूज पर मिलेंगे 53.46 रु ​

यूट्यूब 1000 व्यूज के लिए 53.46 रु देता है। यानी एक मिलियन (10 लाख) व्यूज पर 53460 रु की कमाई होगी

Credit: iStock

​CarryMinati के 40.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स​

भारत में सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स अजय नागर के हैं। उनके चैनल CarryMinati के 40.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं

Credit: BCCL

​कमाई होगी 10.69 लाख रु​

यदि एक वीडियो को उनके आधे सब्सक्राइबर्स भी देखें तो 20 मिलियन व्यूज होंगे। इस तरह एक वीडियो से उनकी कमाई होगी 10.69 लाख रु

Credit: BCCL

​21.4 लाख रु कमा सकते हैं​

महीने में दो वीडियो डालने पर अजय 21.4 लाख रु कमा सकते हैं। यूट्यूब से कमाई का सीधा फंडा अधिक से अधिक सब्सक्राइबर्स और व्यूज हैं

Credit: BCCL

इन तरीकों से भी होती है कमाई

यूट्यूबर्स ब्रांड एंडोर्समेंट, एफिलिएट मार्केटिंग और मर्चेंडाइज सेलिंग के जरिए भी कमाई करते हैं

Credit: iStock

​टोटल गेमिंग और टेक्नो गेमर्ज​

भारत में CarryMinati के बाद सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स वाले चैनलों में टोटल गेमिंग (36.5 मिलियन) और टेक्नो गेमर्ज (36.2 मिलियन) शामिल हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एंटीलिया को टक्कर देगा ये नया घर, जानें क्यों कह रहे दुनिया का सबसे महंगा

ऐसी और स्टोरीज देखें