Oct 22, 2023
यूट्यूबर्स का लाइफस्टाइल देखकर आपके मन में सवाल आता होगा कि आखिर ये लोग एक वीडियो से कितना कमाते हैं
Credit: BCCL
आपका भी मन करता होगा एक यूट्यूब चैनल बनाकर कमाई की जाए। आइए जानते हैं कि एक यूट्यूब वीडियो से कितनी कमाई होती है
Credit: iStock
यूट्यूब पर कमाई शुरू करने के लिए जरूरी है कि आपके 1000 सब्सक्राइबर्स हों और सभी वीडियोज को मिलाकर कुल 4000 घंटे देखा गया हो
Credit: iStock
यूट्यूब 1000 व्यूज के लिए 53.46 रु देता है। यानी एक मिलियन (10 लाख) व्यूज पर 53460 रु की कमाई होगी
Credit: iStock
भारत में सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स अजय नागर के हैं। उनके चैनल CarryMinati के 40.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं
Credit: BCCL
यदि एक वीडियो को उनके आधे सब्सक्राइबर्स भी देखें तो 20 मिलियन व्यूज होंगे। इस तरह एक वीडियो से उनकी कमाई होगी 10.69 लाख रु
Credit: BCCL
महीने में दो वीडियो डालने पर अजय 21.4 लाख रु कमा सकते हैं। यूट्यूब से कमाई का सीधा फंडा अधिक से अधिक सब्सक्राइबर्स और व्यूज हैं
Credit: BCCL
यूट्यूबर्स ब्रांड एंडोर्समेंट, एफिलिएट मार्केटिंग और मर्चेंडाइज सेलिंग के जरिए भी कमाई करते हैं
Credit: iStock
भारत में CarryMinati के बाद सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स वाले चैनलों में टोटल गेमिंग (36.5 मिलियन) और टेक्नो गेमर्ज (36.2 मिलियन) शामिल हैं
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स