एंटीलिया को टक्कर देगा ये नया घर, जानें क्यों कह रहे दुनिया का सबसे महंगा

Kashid Hussain

Oct 22, 2023

​मुकेश अंबानी का एंटीलिया​

जब भी महंगे घरों की बात आती है, तो मुकेश अंबानी के एंटीलिया का जिक्र जरूर होता है

Credit: BCCL

​एंटीलिया की वैल्यू​

मुंबई में मौजूद एंटीलिया की वैल्यू करीब 15000 करोड़ रु आंकी जाती है

Credit: BCCL

​एक और शानदार घर ​

मगर अब एक अरबपति एक और शानदार घर तैयार कर रहा है, जिसकी कीमत हजारों करोड़ होगी

Credit: Twitter

महादेव बुक ऐप स्कैम

​हेज-फंड मैनेजर केनेथ ग्रिफिन​

अमेरिकी अरबपति हेज-फंड मैनेजर केनेथ ग्रिफिन फ्लोरिडा में अपना घर बनाने जा रहे हैं

Credit: Twitter

कीमत होगी 8300 करोड़ रु​

उस घर की कीमत 1 बिलियन डॉलर या करीब 8300 करोड़ रु होगी

Credit: iStock

​घर बनना तैयार होगा​

फिलहाल ये घर अभी बनना तैयार होगा। उससे पहले इसकी "प्रस्तावित तस्वीरें" सामने आई हैं

Credit: Twitter

​अमीर और फेमस लोगों के घर​

ये प्रॉपर्टी फ्लोरिडा की पाम बीच पर होगी, जहां कई अमीर और फेमस लोगों के घर हैं

Credit: Twitter

​कंटेम्पररी स्टाइल में बनेगा​

ग्रिफिन का घर बीचफ्रंट मैंशन के 25 एकड़ एस्टेट के 7.5-8 एकड़ पर कंटेम्पररी स्टाइल में बनेगा

Credit: Twitter

​ शानदार लॉन, खूबसूरत स्विमिंग पूल और स्पा​

इस प्रॉपर्टी में शानदार लॉन, खूबसूरत स्विमिंग पूल और स्पा भी होंगे

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है देश का सबसे बड़ा होटल, कमरे इतने कि ताज, ओबरॉय भी लगेंगे छोटे

ऐसी और स्टोरीज देखें