Nov 5, 2023
यदि आपकी सांस सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते फूलने लगती है तो लिफ्ट से आप का यह काम आसान हो सकता है।
Credit: iStock
घर पर लिफ्ट लगवाने का खर्च कई कारकों पर तय होता है।
Credit: iStock
जिसमें लिफ्ट का ब्रांड, लिफ्ट का आकार, मिलने वाली फैसिलिटी, लिफ्ट की क्वालिटी और लिफ्ट का लुक शामिल है।
Credit: iStock
इसके अलावा लिफ्ट की कीमत घर के आकार या मंजिलों पर भी निर्भर करेगी।
Credit: iStock
घर में यूज होने वाली लिफ्टों की रेंज 2 लाख से लेकर 30 लाख से अधिक तक होती है।
Credit: iStock
लिफ्ट की कीमत उसके प्रकार जैसे हाइड्रोलिक होम लिफ्ट, ओलंपिया स्टेनलेस स्टील आवासीय लिफ्ट, मशीन रूम के साथ क्रुप आवासीय लिफ्ट पर निर्भर करेगी।
Credit: iStock
बाजार में कई तरह की लिफ्ट होती हैं जिनमें कमर्शियल लिफ्ट की कीमत और आवासीय घरेलू लिफ्टों की कीमतें अलग-अलग होती है।
Credit: iStock
आवासीय लिफ्ट स्थापित करने के लिए आपको कम से कम 20 से 25 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होती है। सोर्स- नो ब्रोकर
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More