Nov 5, 2023
लोग अब फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं और इसके लिए जिम में पसीना बहाते हैं
Credit: iStock
यदि आप भी जिम जाने की सोच रहे हैं तो टॉप जिम चेन की लिस्ट और उनके चार्ज देख लें
Credit: iStock
Gold’s Gym की शुरुआत जो गोल्ड ने कैलिफॉर्निया से की थी। आज इसकी भारत समेत दुनिया भर में 700 से अधिक ब्रांच हैं
Credit: iStock
Gold’s Gym की मेंबरशिप फीस कम से कम 3 महीनों के लिए 23600 रु है। यहां आपको एक दिन का फ्री ट्रायल भी मिलेगा
Credit: iStock
ओजोन फिटनेस क्लब की शुरुआत दिल्ली में 2002 में हुई थी। इस जिम चेन को कई नेशनल अवॉर्ड भी मिले हैं
Credit: iStock
एसओ सिटी के अनुसार ओजोन फिटनेस में महिलाओं के लिए 32000 रु और पुरुषों के लिए 34000 रु मेम्बरशिप फीस है
Credit: iStock
Solaris भी वेल-इक्विप्ड और स्पोर्ट्स क्लब है, जिसकी देश भर में 50 ब्रांच हैं
Credit: iStock
Solaris की मासिक फीस करीब 1800 रु है, मगर पर्सनल कोच आपको 5000 रु तक में मिलेगा
Credit: iStock
Anytime Fitness के जिम दुनिया भर में 24 घंटे खुले रहते हैं। इसकी मेम्बरशिप फीस कम से कम 3 महीनों के लिए 9490 रु है
Credit: iStock
Fluid Fitness में आपको लेटेस्ट फिटनेस टेक्नोलॉजीज मिलेगी। यहां शुरुआती मेम्बरशिप फीस 2500 रु है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स