Dec 28, 2023
रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर धीरूभाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर 1932 को हुआ था
Credit: BCCL
भारत में जितने बड़े उद्योगपति हुए, उनमें धीरूभाई अंबानी की खास पहचान है। धीरूभाई ने बिजनेस में कामयाबी एक ट्रिक से हासिल की
Credit: BCCL
1950 के दशक में उन्होंने मसालों और पॉलिएस्टर यार्न का कारोबार शुरू किया। वे बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले कम मुनाफे पर बेचते थे
Credit: BCCL
इसी ट्रिक से उनकी पहचान बनी। 1966 में धीरूभाई ने रिलायंस की पहली टेक्सटाइल मिल खोली। 1975 में उनकी नरोदा मिल को देश की बेस्ट मिल का खिताब मिला
Credit: BCCL
यही 1973 में रिलायंस टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज और फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज बनी। धीरूभाई की उस ट्रिक को उनके बेटे मुकेश अंबानी ने भी अपनाया
Credit: BCCL
मुकेश अंबानी की जियो ने पहले फ्री में सिम दिए, जिससे कस्टमर आधार बना। अब भी जियो के प्लान बाकी कंपनियों से सस्ते हैं
Credit: BCCL
यही ट्रिक मुकेश अंबानी ने ओटीटी के मामले में अपनाई। उनका जियो सिनेमा फ्री है
Credit: BCCL
जियो सिनेमा का प्रीमियम पैक भी काफी सस्ता है, जिसमें ढेरों वेब सीरीज और बाकी कंटेंट देखने को मिल सकता है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स