इस ट्रिक से धीरूभाई अंबानी बने थे अरबपति, बेटा भी बन गया धनकुबेर

Kashid Hussain

Dec 28, 2023

​ धीरूभाई अंबानी​

रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर धीरूभाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर 1932 को हुआ था

Credit: BCCL

​बिजनेस में कामयाबी​

भारत में जितने बड़े उद्योगपति हुए, उनमें धीरूभाई अंबानी की खास पहचान है। धीरूभाई ने बिजनेस में कामयाबी एक ट्रिक से हासिल की

Credit: BCCL

बढ़ेगी पीएम किसान राशि !

​कम मुनाफे पर बिक्री​

1950 के दशक में उन्होंने मसालों और पॉलिएस्टर यार्न का कारोबार शुरू किया। वे बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले कम मुनाफे पर बेचते थे

Credit: BCCL

​देश की बेस्ट मिल​

इसी ट्रिक से उनकी पहचान बनी। 1966 में धीरूभाई ने रिलायंस की पहली टेक्सटाइल मिल खोली। 1975 में उनकी नरोदा मिल को देश की बेस्ट मिल का खिताब मिला

Credit: BCCL

​मुकेश अंबानी​

यही 1973 में रिलायंस टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज और फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज बनी। धीरूभाई की उस ट्रिक को उनके बेटे मुकेश अंबानी ने भी अपनाया

Credit: BCCL

रिलायंस जियो

मुकेश अंबानी की जियो ने पहले फ्री में सिम दिए, जिससे कस्टमर आधार बना। अब भी जियो के प्लान बाकी कंपनियों से सस्ते हैं

Credit: BCCL

​जियो सिनेमा​

यही ट्रिक मुकेश अंबानी ने ओटीटी के मामले में अपनाई। उनका जियो सिनेमा फ्री है

Credit: BCCL

​प्रीमियम पैक भी काफी सस्ता ​

जियो सिनेमा का प्रीमियम पैक भी काफी सस्ता है, जिसमें ढेरों वेब सीरीज और बाकी कंटेंट देखने को मिल सकता है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बदल गई पारले-जी की 'मिस्ट्री गर्ल', ये किसको मिल गई जगह

ऐसी और स्टोरीज देखें