Dec 28, 2023
पारले-जी भारत में बिकने वाले सबसे अधिक फेमस बिस्किट में से एक है
Credit: BCCL
पारले-जी बिस्किट की खास पहचान रही है उस पर बनी 'पारले-जी मिस्ट्री गर्ल' की फोटो
Credit: BCCL
मगर अब पारले-जी ने इस मिस्ट्री गर्ल की फोटो के बजाय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जेरवान जे बन्शाह की फोटो लगा दी
Credit: BCCL
बन्शाह ने अपने फॉलोअर्स से पूछा कि पारले के मालिक को आप पारले सर, मिस्टर पारले या पारले जी क्या कहेंगे?
Credit: BCCL
ये एक मजाकिया पोस्ट था, जिसके जवाब में पारले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पारले-जी बिस्किट के पैकेट पर मिस्ट्री गर्ल के बजाय बन्शाह की फोटो लगा दी
Credit: BCCL
मगर ये केवल एक पोस्ट तक सीमित है। पारले-जी के पैकेट पर मिस्ट्री गर्ल की फोटो ही लगी हुई है, जो एक वास्तविक लड़की नहीं बल्कि इलस्ट्रेशन है
Credit: BCCL
पारले-जी रिटेल बिक्री में 5,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाला पहला भारतीय एफएमसीजी ब्रांड था
Credit: BCCL
पारले-जी भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, न्यूजीलैंड, मध्य पूर्व. चीन और ऑस्ट्रेलिया में भी बिकता है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स