Nov 29, 2023
कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं, जिनके पुराने बंगले बिक गए। इनमें दिलीप कुमार भी शामिल हैं। उनका पाली हिल वाला बंगला अशर ग्रुप ने खरीदा
Credit: BCCL
यहां लग्जरी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट तैयार होगा, जिससे अशर ग्रुप को करीब 900 करोड़ रु की इनकम होगी
Credit: BCCL
सुनील दत्त का बंगला भी पाली हिल में मौजूद था। यहां 2002 में लोखंडवाला कंस्ट्रक्शन ने Imperial Heights बिल्डिंग तैयार की
Credit: BCCL
इसमें सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त के चार लग्जरी अपार्टमेंट हैं। यानी संजय वहीं रहते हैं जहां वे माता-पिता के साथ पले-बढ़े
Credit: BCCL
2012 में राजेश खन्ना का देहांत हो गया था। राजेश खन्ना के परिवार ने उनके फेमस बंगले आशीर्वाद को बेच दिया था
Credit: BCCL
आशीर्वाद को ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के फाउंडर-चेयरमैन शशि किरन शेट्टी ने 90 करोड़ में खरीदा था
Credit: BCCL
इसी तरह गोदरेज ग्रुप ने फरवरी 2023 में राज कपूर का चेंबूर (मुंबई) वाला बंगला 100 करोड़ रु में खरीदा था
Credit: BCCL
2 लाख वर्ग फीट में फैले बंगले की जमीन पर हाउसिंग प्रोजेक्ट तैयार होगा, जिसकी बुकिंग वैल्यू 500 करोड़ होगी
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स