Mar 10, 2024
दुनिया के बड़े अजूबों में से एक अजूबा है चीन की दीवार, जिसे ग्रेट वॉल ऑफ चाइना कहा जाता है
Credit: iStock
इसका इतिहास लगभग 700 ईसा पूर्व से शुरू होता है। इस दीवार की कंस्ट्रक्शन का काम कई हिस्सों में हुआ
Credit: iStock
सबसे अहम काम मिंग वंश (1368-1644) के दौर में हुआ, जब दीवार के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ा गया ताकि बाहरी हमले से सुरक्षा रहे
Credit: iStock
इस दीवार की कुल लंबाई 21196.18 किमी है। इसमें मिंग शासन के दौरान बने मुख्स हिस्से की लंबाई 8851.8 किमी है
Credit: iStock
ट्रेवल चाइना गाइड पोर्टल के अनुसार दीवार को बनाने में कई तरह के खर्च सामने आए, जिनमें लेबर, मैटेरियल, माल ढुलाई, डिजाइन और प्रबंधन शामिल हैं
Credit: iStock
ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को बनाने में करीब 63,500 करोड़ चाइनीज युआन खर्च हुए। ये रकम लगभग 9500 करोड़ डॉलर या अनुमानित 7.86 लाख करोड़ रु बनती है
Credit: iStock
ट्रेवल चाइना गाइड पोर्टल के अनुसार एक मीटर दीवार में 6000 ईंटें और 7 घन मीटर चूने का गारा लगता था
Credit: iStock
सुरक्षा के लिहाज से इस दीवार में कई प्राचीर, खाइयाँ और किलों का भी निर्माण किया गया
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स