Mar 10, 2024
स्विट्जरलैंड की ऑफिशियल करेंसी स्विस फ़्रैंक है। जिसका करेंसी कोड CHF है।
Credit: iStock
बैंकनोट स्विस नेशनल बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं, जबकि सिक्के स्विस टकसाल द्वारा जारी किए जाते हैं।
Credit: iStock
स्विस अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे सुरक्षित अर्थव्यवस्था के रूप में मान्यता दी गई है और इस प्रकार, इसे अक्सर एक स्वर्ग के रूप में जाना जाता है।
Credit: iStock
Swiss Banks कालाधन रखने वाले लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
Credit: iStock
सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले बैंक नोटों में 10 फ़्रैंक, 20 फ़्रैंक, 50 फ़्रैंक, 100 फ़्रैंक, 200 फ़्रैंक और 1000 फ़्रैंक शामिल हैं।
Credit: iStock
स्विट्जरलैंड की करेंसी की तुलना भारत से करें तो 1 करोड़ रुपये की कीमत स्विट्जरलैंड में करीब 1 लाख स्विस फ़्रैंक के बराबर है।
Credit: iStock
वहीं स्विट्जरलैंड में आपने 1063 फ्रैंक भी कमा लिए तो भारत रुपये में 1 लाख के बराबर होंगे यानी आप 1000 फ्रैंक की भारत में लखपति बन जाएंगे।
Credit: iStock
स्विट्जरलैंड में करीब 400 बैंक हैं, जिनमें यूबीएस और क्रेडिट सुइस ग्रुप सबसे अहम हैं। ये सभी बैंक गोपनीयता कानून की धारा 47 के तहत बैंक अकाउंट खुलवाने वाले की गोपनीयता रखते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More