Dec 13, 2023

पैसों को लेकर घरों में अक्सर होते हैं कलह? इन 10 टिप्स से करें मैनेज

Ramanuj Singh

​अपनी आय का कम से कम 1% बचाना शुरू करें​

आपके घर में पैसे को लेकर अक्सर कलह होता हो तो उसके लिए कमाई शुरू होने के तुरंत बाद से बचत करना शुरू कर दें।

Credit: bccl

​अपनी आय के अनुसार खर्च करें​

आपको अपनी आय का एक प्रतिशत बचाने के लिए अपनी क्षमता से कम जीवन जीना होगा। अगर आय कम है तो उसके अनुसार बचत की आदत डालें। इससे भविषय सुरक्षित होगा।

Credit: bccl

​रिटायरमेंट के लिए बचत भी जारी रखें​

रिटायरमेंट के बाद आपका जीवन बेहतर गुजरे इसके लिए जितनी जल्दी हो आप बचत करना शुरू कर दें। दीर्घावधि में आप उतने ही अधिक सहज रहेंगे।

Credit: bccl

​मासिक बजट बनाएं​

हर महीने के आखिरी सप्ताह के दौरान अगले 30 दिनों के लिए बजट बनाएं।

Credit: bccl

​दीर्घकालिक निवेश प्लान बनाएं​

यह एक बेहद फैसला होगा जो आपके जीवन को बेहतर बना सकताहै। यह इस पर निर्भर करता है कि आप इसका उपयोग कैसे करते हैं।

Credit: bccl

​हमेशा इमर्जेंसी फंड रखें​

नकद खाता रखने की आदत बनाना, जिसे आप तब तक न छूएं जब तक कि यह वास्तविक आपात स्थिति न हो।

Credit: bccl

हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान करें​

अक्सर युवा खरीददारी के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। इसके कर्ज का भुगतान करते रहें।

Credit: bccl

​उचित बीमा बनाए रखें​

बीमा उन चीजों में से एक है जिसके लिए आप भुगतान करना पसंद नहीं करते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर आपके पास होने से आप खुश होते हैं। हेल्थ बीमा पॉलिसी लें।

Credit: bccl

​बैड लोन से दूर रहें​

अगर आपके पास लोन है तो आप आगे कोई ऋण न लें। जो आपके पास पहले से है उसका भुगतान करने के लिए यथासंभव कड़ी मेहनत करें।

Credit: bccl

अपनी क्रेडिट रिपोर्ट नियमित रूप से जांचें​

अगर आपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया है तो आप अपने क्रेडिट की समीक्षा करते रहना चाहिए।

Credit: bccl

Thanks For Reading!

Next: महारत्न, नवरत्न, मिनीरत्न कंपनियों में क्या अंतर? कैसे मिलता है दर्जा