Mar 11, 2024
फ्रांस की राजधानी पेरिस टूरिज्म बिजनेस के मामले में काफी आगे है। वहां सालाना औसतन लगभग 2 करोड़ टूरिस्ट पहुंचते हैं
Credit: iStock
इन 2 करोड़ टूरिस्ट में लाखों भारतीय भी होते हैं। वे देश जिनमें यूरो करेंसी चलती है, उनमें फ्रांस भी शामिल है
Credit: iStock
1 यूरो 90.47 रु के बराबर है। इस हिसाब से भारत के 1000 रु केवल 11.05 यूरो ही बनेंगे
Credit: iStock
ऐसे में यदि किसी के पास 1 लाख रु हैं तो वे पेरिस में सिर्फ 1105.4 यूरो रह जाएंगे
Credit: iStock
जिन अन्य देशों में यूरो करेंसी चलती है, उनमें ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, क्रोएशिया, साइप्रस, एस्टोनिया, फिनलैंड और जर्मनी शामिल हैं
Credit: iStock
वहीं आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, पुर्तगाल, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया और स्पेन में यूरो ही चलता है
Credit: iStock
जिन यूरोपियन यूनियन के देशों में यूरो करेंसी नहीं चलती है, उनमें बुल्गारिया और चेकिया शामिल हैं
Credit: iStock
हंगरी, पोलैंड, रोमानिया और स्वीडन भी वे यूरोपियन यूनियन में शामिल देश हैं, जिनमें यूरो करेंसी का इस्तेमाल नहीं होता
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स