जिस ऑस्कर ट्रॉफी को पाने के लिए बेचैन रहते हैं सितारे, उसे 83 रु में बनाते हैं ये दो भाई

Kashid Hussain

Mar 11, 2024

​ऑस्कर अवॉर्ड​

ऑस्कर अवॉर्ड की चर्चा दुनिया भर में रहती है। ऑस्कर ट्रॉफी पाने की ख्वाहिश बॉलीवुड सितारे भी करते हैं

Credit: Twitter/UAP-Polich-Tallix

​फिल्मी सितारों की ख्वाहिश​

मगर क्या आप जानते हैं कि जिस ऑस्कर ट्रॉफी को पाने की तमन्ना फिल्मी सितारे करते हैं वो कितने में बनती है

Credit: Twitter/UAP-Polich-Tallix

कितने में बनती है ऑस्कर ट्रॉफी

रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्कर ट्रॉफी को बनाने की लागत सिर्फ 1 डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में 83 रु से भी कम है

Credit: Twitter/UAP-Polich-Tallix

जियो की गूगलपे-फोनपे से टक्कर

​UAP Polich Tallix​

वहीं इस ट्रॉफी को बनाती है न्यूयॉर्क की UAP Polich Tallix, जो एक फाइन आर्ट फाउंड्री है

Credit: Twitter/UAP-Polich-Tallix

​2016 से ऑस्कर ट्रॉफी बना रही​

यूएपी पोलिच टैलिक्स 2016 से ऑस्कर ट्रॉफी बना रही है। ये दो कंपनियों यूएपी और पोलिच टैलिक्स से मिलकर बनी है

Credit: Twitter/UAP-Polich-Tallix

​डैनियल और मैथ्यू टोबिन​

इनमें यूएपी की शुरुआत दो भाइयों डैनियल और मैथ्यू टोबिन ने 1993 में अर्बन आर्टिस्ट्स नाम से की थी

Credit: Twitter/UAP-Polich-Tallix

​पोलिच टैलिक्स को खरीदा​

बाद में इसका नाम यूएपी पड़ा और 2019 में कंपनी ने पोलिच टैलिक्स को खरीदा, जिसकी शुरुआत 1968 में हुई थी

Credit: Twitter/UAP-Polich-Tallix

ये हैं कंपनी के प्रोजेक्ट

यूएपी पोलिच टैलिक्स ने चीन में ग्रेविटी एंड ग्रेस और एटॉमिक विजुअल स्टूडियो और अबू धाबी में द विंड ट्री जैसे प्रोजेक्ट भी बनाए हैं

Credit: Twitter/UAP-Polich-Tallix

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये एक्सप्रेसवे है 'इंजीनियरिंग का चमत्कार', 20 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम

ऐसी और स्टोरीज देखें