Feb 10, 2024
कई ऐसे फेमस ब्रांड हैं, जो किसी प्रोडक्ट का ही पर्यायवाची बन गए। जैसे भारत में टूथपेस्ट का पर्यायवाची कोलगेट है
Credit: Colgate/iStock
बहुत से लोग किसी दूसरे ब्रांड के टूथपेस्ट को भी कोलगेट ही कहते हैं। वैसे तो कोलगेट एक अमेरिकी ब्रांड है, मगर भारतीयों से इसका कनेक्शन बेहद खास है
Credit: Colgate/iStock
कोलगेट की शुरुआत विलियम कोलगेट ने की थी। 1873 में उनके बेटे सेमुअल कोलगेट ने पहला टूथपेस्ट लॉन्च किया था
Credit: Colgate/iStock
1953 में इसका नाम कोलगेट पामोलिव पड़ा, मगर उससे पहले 1937 में ही भारत में कोलगेट-पामोलिव (भारत) नाम से कंपनी की शुरुआत हो गई थी
Credit: Colgate/iStock
भारत में 1983 में कंपनी ने अपना पहला टूथब्रश कोलगेट प्लस भी लॉन्च किया
Credit: Colgate/iStock
आज कंपनी भारत में टूथपेस्ट के अलावा टूथ पाउडर, टूथब्रश, माउथवॉश और पर्सनल केयर प्रोडक्ट भी बेचती है
Credit: Colgate/iStock
बीएसई पर लिस्टेड कोलगेट पामोलिव की मार्केट कैपिटल 68,851.80 करोड़ रु है
Credit: Colgate/iStock
कोलगेट पामोलिव (भारत) की एमडी और सीईओ प्रभा नरसिम्हन हैं। 2023 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 330 करोड़ रु का प्रॉफिट हुआ
Credit: Colgate/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स