Feb 10, 2024
इजिप्ट को मिस्र के नाम से भी जाना जाता है। इजिप्ट की इकोनॉमी खस्ता हालत में है
Credit: Twitter/iStock
मिडिल ईस्ट आई के अनुसार इजिप्ट को विदेशी मुद्रा की जरूरत है। इसलिए ये अपना एक कस्बा ही बेचने जा रहा है
Credit: Twitter/iStock
इजिप्ट यूएई के निवेशकों को भूमध्य सागर में मौजूद अपने कस्बे रास अल हिकमा को बेचेगा
Credit: Twitter/iStock
रास अल हिकमा को इसकी खूबसूरती के लिए धरती का स्वर्ग कहा जाता है। यहां कई आईलैंड भी हैं
Credit: Twitter/iStock
दरअसल ब्लैक मार्केट में पिछले एक साल में मिस्र की करेंसी (Egyptian Pound) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 50 फीसदी से अधिक कमजोर हुई है
Credit: Twitter/iStock
इसीलिए इजिप्ट अपने बेहद सुंदर कस्बे को यूएई को बेचने जा रहा है, जिसे डेवलप करने में 22 अरब डॉलर या 1.82 लाख करोड़ रु का खर्च आ सकता है
Credit: Twitter/iStock
इजिप्ट की सरकार के इस फैसले का देश में काफी विरोध हो रहा है। इस बीच आईएमएफ ने इजिप्ट के साथ बेलआउट पैकेज को लेकर बातचीत की है
Credit: Twitter/iStock
आईएमएफ के एक ग्रुप ने इजिप्ट का दौरा किया और बेलआउट पैकेज पर बातचीत की, जो 10 अरब डॉलर का हो सकता है
Credit: Twitter/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स