Sep 11, 2023
देश में एक से एक साड़ी ब्रांड है, जिनमें Raw Mango भी बहुत फेमस है
Credit: iStock
इस ब्रांड की शुरुआत संजय गर्ग ने 2009 में दिल्ली हाट में 8x8 स्क्वायर फीट के एक छोटे स्टॉल से की थी
Credit: BCCL
Raw Mango की साड़ियों की कीमत 5000 रु से शुरू होकर 4.5 लाख रु तक है
Credit: iStock
इसके स्टोर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में हैं और कारीगर राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और वाराणसी के हैं
Credit: Raw-Mango
संजय टेक्सटाइल डिजाइन स्टूडेंट हैं और उन्होंने बिजनेस के लिए साड़ियों के डिजाइनों में कई इनोवेशन भी किए
Credit: Raw-Mango
Raw Mango के पास पीकॉक कंट्री, इकत, जुगनू और चंदेरी जैसे कलेक्शन हैं
Credit: Raw-Mango
दिल्ली में हुए G-20 समिट में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भी आई थीं
Credit: BCCL
भारत से लौटते हुए अक्षता मूर्ति Raw Mango ब्रांड की ही एक साड़ी में नजर आईं
Credit: BCCL
उन्होंने Raw Mango ब्रांड की जो साड़ी पहनी उसकी कीमत 24800 रु है
Credit: Raw-Mango
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स