इसके पीछे पड़े हैं Big B-सारा अली खान-कार्तिक आर्यन, दे रहे मुंह मांगी कीमत

Kashid Hussain

Sep 28, 2023

​मुंबई में प्राइम लोकेशन​

मुंबई में कई प्राइम लोकेशन हैं, जहां बिजनेसमैन से लेकर बॉलीवुड स्टार प्रॉपर्टी खरीदना पसंद करते हैं

Credit: iStock

​बॉलीवुड स्टार और क्रिकेटर्स​

कई तो बिल्डिंग ही ऐसी हैं जिनमें बॉलीवुड स्टार और क्रिकेटर्स से लेकर अरबपति कारोबारी तक सब प्रॉपर्टी खरीद लेते हैं

Credit: iStock

डीजल के पौधे से कमाई

​कमर्शियल प्रॉपर्टी​

आज हम आपको एक ऐसी ही बिल्डिंग के बारे में बताएंगे, जहां Big B समेत कई फिल्म स्टार्स ने कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है

Credit: BCCL

कई हिस्सों में बंटेगी वेदांता

​सिग्नेचर बिल्डिंग​

मुंबई के अंधेरी वेस्ट में मौजूद वीरा देसाई रोड पर सिग्नेचर बिल्डिंग है, जिसे Lotus Builders And Developers ने बनाया है

Credit: Magic-Bricks

​अमिताभ बच्चन​

Credit: Magic-Bricks/BCCL

​सारा अली खान ​

वहीं सारा अली खान ने अपनी मां अमृता के साथ ऐश्वर्या प्रॉपर्टी एंड एस्टेट्स से चौथी मंजिल पर 9 करोड़ में एक यूनिट खरीदी है

Credit: BCCL

​अजय देवगन और कार्तिक आर्यन​

उसी फ्लोर पर कार्तिक आर्यन ने 10.09 Cr में एक कमर्शियल यूनिट खरीदी है। अजय देवगन ने भी इस बिल्डिंग में प्रॉपर्टी खरीदी है

Credit: BCCL

​5 ऑफिस यूनिट खरीदीं​

उन्होंने 45.09 Cr में 5 ऑफिस यूनिट खरीदी हैं। प्राइम लोकेशन पर मौजूद इस बिल्डिंग के साथ क्लोज्ड कार पार्किंग और एनर्जी मैनेजमेंट का एक्सेस मिलता है

Credit: BCCL

​शॉपिंग मॉल, मूवी थिएटर, स्कूल और अस्पताल ​

अंधेरी वेस्ट पूरे मुंबई से बाय रोड जुड़ा हुआ है, इसलिए भी ये बिल्डिंग अहम है। इस बिल्डिंग के पास शॉपिंग मॉल, मूवी थिएटर, स्कूल और अस्पताल मौजूद हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूरत की इस शख्स के पास दुनिया के सबसे महंगे गणेश, 10-20 नहीं 500 करोड़ है कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें