Sep 28, 2023
मुंबई में कई प्राइम लोकेशन हैं, जहां बिजनेसमैन से लेकर बॉलीवुड स्टार प्रॉपर्टी खरीदना पसंद करते हैं
Credit: iStock
कई तो बिल्डिंग ही ऐसी हैं जिनमें बॉलीवुड स्टार और क्रिकेटर्स से लेकर अरबपति कारोबारी तक सब प्रॉपर्टी खरीद लेते हैं
Credit: iStock
आज हम आपको एक ऐसी ही बिल्डिंग के बारे में बताएंगे, जहां Big B समेत कई फिल्म स्टार्स ने कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है
Credit: BCCL
मुंबई के अंधेरी वेस्ट में मौजूद वीरा देसाई रोड पर सिग्नेचर बिल्डिंग है, जिसे Lotus Builders And Developers ने बनाया है
Credit: Magic-Bricks
Credit: Magic-Bricks/BCCL
वहीं सारा अली खान ने अपनी मां अमृता के साथ ऐश्वर्या प्रॉपर्टी एंड एस्टेट्स से चौथी मंजिल पर 9 करोड़ में एक यूनिट खरीदी है
Credit: BCCL
उसी फ्लोर पर कार्तिक आर्यन ने 10.09 Cr में एक कमर्शियल यूनिट खरीदी है। अजय देवगन ने भी इस बिल्डिंग में प्रॉपर्टी खरीदी है
Credit: BCCL
उन्होंने 45.09 Cr में 5 ऑफिस यूनिट खरीदी हैं। प्राइम लोकेशन पर मौजूद इस बिल्डिंग के साथ क्लोज्ड कार पार्किंग और एनर्जी मैनेजमेंट का एक्सेस मिलता है
Credit: BCCL
अंधेरी वेस्ट पूरे मुंबई से बाय रोड जुड़ा हुआ है, इसलिए भी ये बिल्डिंग अहम है। इस बिल्डिंग के पास शॉपिंग मॉल, मूवी थिएटर, स्कूल और अस्पताल मौजूद हैं
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स