Aug 14, 2023
अकसर अरबपति अपने ठाठ के चलते चर्चा में रहते हैं, मगर कुछ ऐसे भी हैं, जिनकी सादगी मशहूर है
Credit: iStock
इनमें 90000 करोड़ रु की वैल्यू वाले श्रीराम ग्रुप के फाउंडर आर थ्यागराजन शामिल हैं
Credit: BCCL
थ्यागराजन के पास हुंडई की 4 लाख रु वाली कार है, जबकि उनके पास मोबाइल तक नहीं है
Credit: BCCL
76342 करोड़ रु की नेटवर्थ वाले अजीम प्रेमजी भी सिम्पल लाइफ जीते हैं
Credit: BCCL
विप्रो के फाउंडर चेयरमैन अकसर फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में सफर करते हैं
Credit: iStock
प्रेमजी साधारण होटल में ठहरने और हाई प्रोफाइल लाइफ से अलग रहने के लिए जाने जाते हैं
Credit: iStock/BCCL
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की नेटवर्थ 19913 करोड़ रु है, वे अपने ब्रांड की SUV से ट्रेवल करते हैं
Credit: BCCL
घर पर लुंगी पहनने वाले महिंद्रा घड़ी भी नहीं पहनते
Credit: BCCL
इतना ही नहीं वे सालों से मुंबई के अपने पुश्तैनी घर में ही रहते हैं, जिसका नाम 'गुलिस्तान' है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स