May 22, 2024
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने FY24 में 10 लैंड पार्सल खरीदे हैं। इस जमीन पर कंपनी 21000 करोड़ रु से ज्यादा के हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाएगी
Credit: BCCL/iStock
इन 10 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में कुल बिक्री का एरिया 18.93 मिलियन वर्ग फीट होने का अनुमान है
Credit: BCCL/iStock
इनमें से दिल्ली-एनसीआर में दो-दो, बेंगलुरु और हैदराबाद में दो-दो और कोलकाता और नागपुर में एक-एक लैंड पार्सल है
Credit: BCCL/iStock
कंपनी इस साल और भी जमीन खरीदेगी, जिस पर इसका 20000 करोड़ रु की सेल्स बुकिंग हासिल करने का टार्गेट होगा
Credit: BCCL/iStock
गोदरेज परिवार के पास मुंबई में 3400 एकड़ जमीन है। इतनी जमीन और किसी के पास नहीं है
Credit: BCCL/iStock
हालांकि अब गोदरेज ग्रुप का बंटवारा हो गया है, जिसमें गोदरेज प्रॉपर्टीज आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर गोदरेज को मिली है
Credit: BCCL/iStock
आदि और नादिर के कजिन जमशेद गोदरेज और स्मिता गोदरेज को गोदरेज एंड बॉयस और इसकी सब्सिडियरी कंपनियां मिली हैं
Credit: BCCL/iStock
जमशेद और स्मिता के परिवार के पास ही मुंबई की 3400 एकड़ जमीन भी होगी
Credit: BCCL/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स