May 22, 2024
पुणे में 17 साल के एक नाबालिग ने नशे में 2 करोड़ रु की पोर्श से दो इंजीनियरों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई
Credit: iStock/X
इस नाबालिग को जमानत भी मिल गई। इसके पिता अरबों रु के मालिक हैं, जिनकी गिनती बड़े बिल्डरों में होती है
Credit: iStock/X
रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी नाबालिग का परिवार कई पीढ़ी कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में लगा हुआ है
Credit: iStock/X
नाबालिग आरोपी के परदादा ब्रम्हदत्त अग्रवाल ने कई कंपनियां शुरू की थीं, जिनमें एक ब्रम्हा कोर्प नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी भी शामिल है
Credit: iStock/X
अब नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल ब्रम्हा कोर्प के मालिक हैं। इस कंपनी ने पुणे के कई इलाकों में बड़े-बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाए हैं
Credit: iStock/X
नाबालिग आरोपी का परिवार ब्रम्हा मल्टीस्पेस और ब्रम्हा मल्टीकॉन नामक कंपनियों का भी मालिक है
Credit: iStock/X
परिवार की कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पुणे में 5 स्टार होटल भी बनाए हैं, जिससे उनकी संपत्ति सैकड़ों करोड़ हो गई है
Credit: iStock/X
रिपोर्ट्स के अनुसार विशाल अग्रवाल जिन कंपनियों के मालिक हैं, उनकी कुल नेटवर्थ करीब 601 करोड़ रुपये है
Credit: iStock/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स