Aug 18, 2023
भारत में जब जूते- चप्पल खरीदने की बात होती है तो बाटा का नाम जरूर आता है।
Credit: Bata
यदि आपको भी ये लगता है कि बाटा भारतीय कंपनी है तो जान लें कि ये चेकोस्लोवाकिया देश की कंपनी है। जिसे थॉमस बाटा ने 1894 में शुरू किया था।
Credit: Bata
उन्होंने गांव में ही दो कमरे किराए लेकर बहन एन्ना और भाई एंटोनिन के साथ यह फैमिली बिजनेस शुरू किया था।
Credit: Bata
मां से कुछ पैसे लेकर कच्चा माल खरीदा और किसी तरह कारोबार की शुरुआत की थी। 6 साल में काम तेजी से बढ़ा जिससे दो कमरे छोटे पड़ने लगे।
Credit: Bata
साल 1931 में बाटा ने भारत में कोलकाता से सटे कोन्नार नाम के एक छोटे से गांव में अपनी कंपनी की शुरुआत की। देश में पहली शू कंपनी स्थापित हुई।
Credit: Bata
भारत में लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि कंपनी के नाम से वह शहर बाटानगर के नाम से पुकारा जाने लगा।
Credit: Bata
ऐसा समय भी जब कंपनी का धंधा मंदा पड़ गया था ऐसे समय में 1936 भारतीय स्कूली बच्चों के लिए बनाया गया खास तरह का रबर टो गार्ड जूता कंपनी के अब तक के सबसे अधिक बिकने वाले जूतों में से एक बन गया था जिससे कंपनी को काफी फायदा हुआ और घाटे से उबरने में मदद मिली।
Credit: Bata
जूते के लिए कंपनी ने टेटनस बीमारी से सावधान रहने के संदेश के साथ ऐड चलाया जिसके चलते भारत में जूतों का चलन बढ़ा, और टो गार्ड वाला जूते को लोगों ने जमकर खरीदा।
Credit: Bata
Thanks For Reading!
Find out More