​इस ATM से रुपये के बजाय निकलता है सोना, जान लें इसका पता​

Ravi Vaish

Aug 18, 2023

हम सभी एटीएम का इस्तेमाल करते हैं जिससे कैश यानी नोट निकलते हैं

Credit: Twitter

लेकिन ऐसा भी ATM है जिससे कैश ना निकलकर सोना निकलता है

Credit: Twitter

दुबई में कई जगहों पर गोल्ड एटीएम लगे हुए हैं

Credit: Twitter

इस ATM से नोट के बजाय सोने के बिस्कुट और सिक्के निकलते हैं

Credit: Twitter

जिन्हें निकालने के लिए अक्सर लोगों की लाइन लगी रहती है

Credit: Twitter

इसके लिए यहां एटीएम जैसी गोल्ड मशीन लगी हैं

Credit: Twitter

इनसे आप गोल्ड बार यानी सोने के बिस्किट और सोने के सिक्के भी निकाल सकते हैं

Credit: Twitter

खास बात ये कि इस एटीएम मशीन पर भी सोने की मोटी लेयर चढ़ी होती है

Credit: Twitter

मशीन की पूरी निगरानी अत्यधिक सुरक्षित कैमरों द्वारा की जाती है

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आज की तरह हर बात पर टैक्स लेते थे मुगल, 'चलने' के लिए भी देना पड़ता था पैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें