Feb 19, 2024
भारत दुनिया में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है। भारत की दुनिया के कुल केला उत्पादन में 26.45% हिस्सेदारी है
Credit: iStock
सरकारी आंकड़ों के अनुसार FY23 में भारत में 35.36 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) केले का उत्पादन हुआ
Credit: iStock
सबसे बड़ा उत्पादन होने के बावजूद केले के ग्लोबल एक्सपोर्ट में भारत की हिस्सेदारी केवल 1 फीसदी है
Credit: iStock
वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत ने 17.6 डॉलर (करीब 1460 करोड़ रु) के केले का निर्यात किया
Credit: iStock
वजन में देखें तो भारत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 0.36 एमएमटी केले का निर्यात किया
Credit: iStock
सरकार का अगले 5 सालों केले का निर्यात 1 अरब डॉलर (करीब 8300 करोड़ रु) तक पहुंचाने का लक्ष्य है
Credit: iStock
भारत जिन देशों को सबसे अधिक केला निर्यात करता है, उनमें ईरान, इराक, यूएई, ओमान, उज्बेकिस्तान और सऊदी अरब शामिल हैं
Credit: iStock
वहीं नेपाल, कतर, कुवैत, बहरीन, अफगानिस्तान, मालदीव, अमेरिका, रूस, जापान, जर्मनी, चीन, नीदरलैंड, यूके और फ्रांस भी भारत से केला आयात करते हैं
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स