Sep 9, 2023

जितनी अंबानी की दौलत उससे दोगुना iPhone बेच देता है Apple, कमाई के आगे मस्क भी गरीब

Ashish Kushwaha

​ ये प्रोड्क्ट्स बेचता है एप्पल​

Apple अपनी कमाई आईफोन, आईपैड, मैक, वियरेबल्स और एक्सेसरीज जैसे प्रोड्क्ट बेच कर करता है।

Credit: Twitter

IND VS PAK LIVE SCORE

एप्पल की सर्विसेस

इसके अलावा वह ऐप स्टोर, ऐप्पल म्यूज़िक और आईक्लाउड जैसी सर्विस से भी पैसा कमाता है।

Credit: Twitter

IND-PAK MATCH LIVE

​​एप्पल सबसे ज्यादा किस प्रोडक्ट या सर्विस से कमाता है?​

शायद ये बातें आपको पता हो पर क्या आपको ये पता है कि एप्पल सबसे ज्यादा किस प्रोडक्ट या सर्विस से कमाता है।

Credit: Twitter

WATCH IND vs PAK LIVE

सर्विस से ज्यादा मार्जिन

आपको ये जानकार हैरानी होगी कि Apple अपने प्रोडक्ट बिजनेस की तुलना में सबसे अधिक मार्जिन ऐप स्टोर, ऐप्पल म्यूज़िक और आईक्लाउड जैसी सर्विस से जेनरेट करता है।

Credit: Twitter

एप्पल की 2022 में कमाई

एप्पल की फाइनेंशियल रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 2022 में 394 बिलियन डॉलर (3,270,200 रुपये) कमाए थे।

Credit: Twitter

​मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से दोगुना कमाई​

एशिया और भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी कुल दौलत 91.6 बिलियन डॉलर और दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क की नेटवर्थ 231 बिलियन डॉलर है। सोर्स- ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स

Credit: Twitter

​आईफोन से कमाई​

इसमें कंपनी ने आईफोन से 205.5 बिलियन डॉलर कमाए। जो कुल कमाई का 52.1 फीसदी है।

Credit: Twitter

​वॉच और एयरपॉड्स से कमाई​

एप्पल ने वॉच और एयरपॉड्स से 41.2 बिलियन डॉलर कमाए। जो कुल कमाई का 10.5 फीसदी है।

Credit: Twitter

​​एप्पल की मैकबुक से कमाई​

एप्पल ने मैकबुक बेचकर 40.2 बिलियन डॉलर कमाए। जो कुल कमाई का 10.2 फीसदी है।

Credit: Twitter

​एप्पल की सर्विसेस से कमाई​

एप्पल ने अपनी सर्विसेस से 78.1 बिलियन डॉलर कमाए। जो कुल कमाई का 19.8 फीसदी है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: कमाल की करियर SBI PO,बनाएगा चेयरमैन और मिलेगा 2 करोड़ के घर-मर्सिडीज का टशन