1000 हजार साल पुराने होटल में अनंत-राधिका की शादी, इस रानी का था खास घर

Kashid Hussain

Apr 23, 2024

​अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी​

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई में होगी। जामनगर में प्री-वेडिंग के बाद उनकी शादी लंदन में होने जा रही है

Credit: BCCL/X

​स्टोक पार्क एस्टेट​

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार अनंत-राधिका की शादी स्टोक पार्क एस्टेट में होगी, जो अंबानी फैमिली की प्रॉपर्टी है

Credit: BCCL/X

फोर्टिस मलार में अपर सर्किट

​300 एकड़ की प्रॉपर्टी ​

इस 300 एकड़ की प्रॉपर्टी को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2021 में 592 करोड़ रु में खरीदा था

Credit: BCCL/X

​49 लग्जरी कमरे​

स्टोक पार्क एस्टेट में एक होटल, कन्ट्री क्लब, स्पा, ऐतिहासिक गार्डन, झीलें, शानदार मॉन्यूमेंट्स और 49 लग्जरी कमरे हैं

Credit: BCCL/X

​5-स्टार होटल​

ये आज एक 5-स्टार होटल है। इस प्रॉपर्टी को सबसे पहले 1066 में बनाया गया और फिर 1760 में इसे और डेवलप किया गया

Credit: BCCL/X

​रानी एलिजाबेथ I का घर​

स्टोक पार्क एस्टेट 1581 में रानी एलिजाबेथ I का घर था

Credit: BCCL/X

​फिल्मों की शूटिंग​

बाद में इसे कन्ट्री क्लब में बना दिया गया। यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है, जिनमें जेम्स बॉन्ड सीरीज की गोल्डफिंगर शामिल है

Credit: BCCL/X

​4000 वर्ग फुट का जिम​

यहां 3 रेस्टोरेंट, 4000 वर्ग फुट का जिम, फिटनेस सेंटर, इनडोर स्विमिंग पूल और 13 मल्टी सरफेस टेनिस कोर्ट भी हैं

Credit: BCCL/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: छोटे-छोटे शहरों में जमीन खरीद अमिताभ बने बड़े जमींदार, देखें कहां कितनी प्रॉपर्टी

ऐसी और स्टोरीज देखें