छोटे-छोटे शहरों में जमीन खरीद अमिताभ बने बड़े जमींदार, देखें कहां कितनी प्रॉपर्टी

Kashid Hussain

Apr 23, 2024

​अमिताभ बच्चन​

अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन की जॉइंट नेटवर्थ 1578 करोड़ रु है

Credit: BCCL/X

​मुंबई में कई बंगले​

बच्चन फैमिली के पास मुंबई में कई बंगले हैं। इनमें प्रतीक्षा और जलसा शामिल हैं

Credit: BCCL/X

एम्मफोर्स ऑटोटेक आईपीओ

​छोटे शहरों में प्रॉपर्टी​

मगर अमिताभ ने कई छोटे शहरों में भी प्रॉपर्टी खरीद रखी है। Big B ने अयोध्या में राम मंदिर के पास एक प्लॉट खरीदा है

Credit: BCCL/X

​दिल्ली, गुरुग्राम, भोपाल और प्रयागराज में प्रॉपर्टी ​

उनकी दिल्ली, गुरुग्राम, भोपाल और प्रयागराज में भी प्रॉपर्टी है, जिन्हें उनके रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो का हिस्सा माना जाता है

Credit: BCCL/X

​अलीबाग में संपत्ति​

बच्चन ने मुंबई के करीब अलीबाग में ए अलीबाग से 10,000 वर्ग फुट का लैंड पार्सल खरीदा है

Credit: BCCL/X

​ 10 करोड़ में खरीदी​

उन्होंने अलीबाग की ये जमीन द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा से 10 करोड़ रुपये में खरीदी है

Credit: BCCL/X

​सी-फेसिंग डुप्लेक्स फ्लैट ​

उनके पास मुंबई में समुद्र के सामने एक डुप्लेक्स फ्लैट भी है। वहीं पत्नी जया ने Big B को पेरिस में एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया है

Credit: BCCL/X

​ दुबई में प्रॉपर्टी​

बच्चन परिवार के पास दुबई के सैंक्चुअरी फॉल्स में एक काफी बड़ा घर भी है, जिसमें 180-होल चैंपियनशिप और स्विमिंग पूल है

Credit: BCCL/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: थाइलैंड की करेंसी को क्या कहते हैं, जवाब देने में छूट जाएंगे पसीने

ऐसी और स्टोरीज देखें