फौलाद के बने हैं मुकेश अंबानी के समधी, इतना दुख फिर भी लड़कर बनाए 30 हजार करोड़

Kashid Hussain

Sep 21, 2023

​अजय पीरामल​

मुकेश अंबानी के तीन समधी हैं, जिनमें सबसे अमीर हैं अजय पीरामल। वे पीरामल ग्रुप के चेयरमैन हैं

Credit: BCCL

​अजय की नेटवर्थ ​

फोर्ब्स के अनुसार अजय की नेटवर्थ 30744 करोड़ रु है। मगर इतनी दौलत हासिल करने तक उनका सफर काफी मुश्किल भरा रहा

Credit: BCCL

​पिता का देहांत ​

1977 में 22 साल की आयु में अजय ने फैमिली टेक्सटाइल बिजनेस में एंट्री की। दो साल बाद ही उनके पिता गोपीकृष्ण पीरामल का देहांत हो गया

Credit: BCCL

17 लाख लोगों से ठगी

​भाई की मौत ​

फिर 5 साल बाद अजय के बड़े भाई की मौत कैंसर से हो गई

Credit: BCCL

फैमिली बिजनेस

1934 में अजय के दादा पीरामल चतुर्भुज ने टेक्सटाइल बिजनेस की शुरुआत की थी। मगर अजय फैमिली बिजनेस को टेक्सटाइल तक सीमित नहीं रखना चाहते थे

Credit: BCCL

​गुजरात ग्लास को खरीदा ​

1984 में अजय पीरामल ने गुजरात ग्लास को खरीदा और अगले तीन दशकों तक कई कंपनियों को खरीदकर बिजनेस साम्राज्य का विस्तार किया

Credit: BCCL

​दवा और फाइनेंस​

उन्होंने पीरामल ग्रुप को दवा और फाइनेंस में कामयाबी दिलाई। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी पीरामल एंटरप्राइजेज की ही M-Cap 25655 करोड़ है

Credit: BCCL

​अजय की पत्नी​

अजय की पत्नी स्वाति पीरामल ग्रुप की वाइस-चेयरपर्सन हैं। उनके बेटे नंदिनी और आनंद भी ग्रुप के बोर्ड में शामिल हैं

Credit: BCCL

​आनंद पीरामल​

आनंद ईशा अंबानी के पति हैं, जो पीरामल रियल्टी को संभालते हैं। उन्होंने पीरामल ई-स्वास्थ्य स्टार्ट-अप भी शुरू किया है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं कनाडा के सबसे अमीर भारतीय, वतन छोड़ विदेश में गाड़ दिया झंडा

ऐसी और स्टोरीज देखें